जेल में क्या लगने लगा था डर, आजम खान ने मुख्तार अंसारी का किया जिक्र
x

जेल में क्या लगने लगा था डर, आजम खान ने मुख्तार अंसारी का किया जिक्र

जेल में क्या डर लगने लगा था। इस सवाल के जवाब में समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान ने मुख्तार अंसारी वाली घटना का जिक्र किया।


Azam Khan Sitapur Jail News: यूपी में बीजेपी की सरकार आने के बाद समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान के खिलाफ एक के बाद एक मुकदमे दर्ज होने शुरू हुए। आजम खान ने इसे सियासी रंजिश का नाम दिया। लेकिन जेल की चारदीवारी में कैद होना पड़ा। लखनऊ से महज 85 किमी दूर सीतापुर की जेल में करीब 23 महीने बिताने पड़े। जेल में रहने के दौरान आजम खान का परिवार आरोप लगाता रहा कि उनकी सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। इस विषय पर एक इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या जेल में डर लगने लगा था। इस सवाल के जवाब में उन्होंने मुख्तार अंसारी का जिक्र किया जो बांदा जेल बंद थे और दिल के दौरे से मौत हो गई थी।

आजम खान कहते हैं कि मुख्तार अंसारी के बाद मैं थोड़ा सतर्क हो गया। बस रोटी खाने लगा अचार से,बहुत पतली सी एक रोटी दोपहर में और एक में से आधी या पौन रोटी रात को। नींबू का अचार भी वहां खुद ही डाल लेता था। पेट ही तो भरना था सांस चलती रहे बस इतनी ही जरूरत होती है। आदमी कारून, जिसके खजाने की तारीख है कारून का खजाना क्या लेकर गया, खुले हाथ लेकर गया बिल गेट्स क्या ले जाएंगे। खुले हाथ लेकर जाएंगे हां अपना अपने आमाल भी साथ लेकर जाएंगे जिसका हिसाब होना है।

घृणा नहीं, वो मेरा अल्लाह मना करता है। किसी की खुशामद में नहीं, खौफ खुदा में क्योंकि वो रब्बुल आलमीन है। वो रब्बुल मुस्लिमीन नहीं है। और जब सबका रब है तो उसकी मखलूक से नफरत करने का मुझे हक नहीं है। अल्लाह उसके लिए रोकता है मुझे। अरे भाई सॉफ्ट तो जब होते हैं ना जब वो धाराएं वापस हो जाती हैं। उनमें जमानत हुई है। उन धाराओं में बेल हुई है।

आजम खान कहते हैं कि अभी मेरी हाजिरी बाकी है उसके लिए अदालत में जाने की और मियां इतनी सी धाराओं के लिए सौदा करूंगा। इतनी सी धाराओं के लिए पिदे को तोप से मारोगे आप। इतना घटिया समझ लिया आपने मुझे कि सौदा भी करूंगा तो इतनी घटिया बात के लिए करूंगा। इतना घटिया तो नहीं हूं। जिन्होंने यह बात कही होगी वह इतने घटिया होंगे मैं नहीं हो सकता। इतना पांच बरस का सहने के बाद पूरा शहर बर्बाद, पूरा घर खानदान बर्बाद। तो इन धाराओं के लिए सौदा करूंगा।

Read More
Next Story