Cyclone Fengal: वह मंजर था भयानक; अटक गई थी सांसें! विमान को उतरने में परेशानी, देखें VIDEO
बंगाल की खाड़ी में बना फेंगल नाम का चक्रवाती तूफान ने तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटीय इलाकों में काफी तबाही मचाई.
IndiGo flight landing: बंगाल की खाड़ी में बना फेंगल नाम का चक्रवाती तूफान ने तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटीय इलाकों में काफी तबाही मचाई है. इस वजह से तमिलनाडु और पुडुचेरी के कई हिस्सों में भारी बारिश देखने के मिली. ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों से घरों में रहने की अपील की थी. वहीं, एयरपोर्ट को भी कई घंटों के लिए बंद करना पड़ा था. हालांकि, इसका असर काफी देर तक देखने को मिला था. चेन्नई के एयरपोर्ट में शनिवार शाम को एक भयंकर नजारा देखने के मिला. एक विमान को उतरने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा. इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
शनिवार शाम पुडुचेरी के तटों पर भयंकर चक्रवाती तूफान के आने के बाद इंडिगो एयरलाइंस के एयरबस ए320 नियो विमान को उतरने में कठिनाई हुई और वह चक्कर लगाने लगा. वायरल वीडियो में इंडिगो का विमान उतरने की तैयारी करता हुआ दिखाई दे रहा है. कुछ देर के लिए जमीन को छूता है और फिर थोड़ा बाईं ओर झुकता है. विमान के पंख जमीन से कुछ इंच ऊपर आते हैं और कुछ ही पलों में वह वापस हवा में उड़ जाता है.
वीडियो पोस्ट करते हुए शख्स ने लिखा कि चेन्नई में इस विमान का बुरी तरह से हादसा हो सकता था. चक्रवात फेंगल के आने के बाद इंडिगो एयरलाइंस के एयरबस ए320 नियो को उतरने में कठिनाई हुई और वह चक्कर लगाने लगा. बता दें कि चेन्नई में मौसम की स्थिति में सुधार होने के बाद रविवार सुबह इंडिगो एयरलाइंस ने अपनी उड़ानें फिर से शुरू कीं. वहीं, चक्रवात फेंगल को देखते हुए चेन्नई एयरपोर्ट शनिवार 1 दिसंबर को सुबह 4 बजे तक बंद रहा.
इस वीडियो को एक्स पर 86,000 से ज़्यादा बार देखा गया, जिसमें कई यूजर्स ने टिप्पणी की कि कैसे इंडिगो की फ्लाइट आपदा में समाप्त होने से कुछ ही पल दूर थी. एक यूज़र ने लिखा कि क्रॉसविंड बहुत ज़्यादा तेज रहे होंगे. विंग लगभग छू गया था. 'सुपर लकी'. दूसरे यूजर ने लिखा कि “पायलट का भयानक फ़ैसला, बहुत बड़ा जोखिम - इससे बचना चाहिए था.” वहीं, तीसरे यूज़र ने टिप्पणी की कि जैसा कि कहावत है कि खराब लैंडिंग से दूर चले जाना हमेशा बेहतर होता है, बजाय इसके कि अच्छी लैंडिंग से दूर चला जाए.
चक्रवात फेंगल का अपडेट
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, शनिवार को रात 11:30 बजे के आसपास पुडुचेरी में दस्तक देने के बाद से चक्रवात फेंगल छह घंटे तक स्थिर रहा. आने वाले 24 घंटों में कई मौसम संबंधी उप-विभागों में कई जलक्षेत्रों और पड़ोस में मध्यम से उच्च फ्लैश बाढ़ का जोखिम होने की उम्मीद है.