
बिहार के चुनाव प्रचार में पीएम मोदी के बचपन पर आधारित फिल्म दिखाएगी बीजेपी, 243 रथ रवाना
बिहार बीजेपी के X हैंडल ने ‘सेवा रथ’ वाहनों के प्रस्थान की जानकारी साझा की। ये पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा’ के रूप में मनाने का हिस्सा है।
राज्य की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने 243 वैन, हर विधानसभा क्षेत्र के लिए एक, भेजी हैं। इनमें बड़े-बड़े स्क्रीन लगे हैं जिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शुरुआती जीवन पर आधारित फिल्म ‘चलो जीते हैं’ दिखाई जाएगी। पार्टी का कहना है कि इसका उद्देश्य जनता को यह समझाना है कि राजनीति का असली मकसद सत्ता नहीं बल्कि “सेवा” है।
243 वाहनों के इस अभियान की शुरुआत पटना के गांधी मैदान से की गई। जेडीयू-बीजेपी गठबंधन, जिसकी अगुवाई मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर रहे हैं, अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव में सत्ता बरकरार रखने की उम्मीद कर रहा है।
बीजेपी ने X पर लिखा, “आने वाले दिनों में ये रथ बिहार के हर गाँव, हर गली और हर मोहल्ले तक पहुँचेंगे और जनता को यह एहसास कराएँगे कि राजनीति का असली उद्देश्य केवल सत्ता नहीं, बल्कि समाज की सेवा और अंतिम व्यक्ति तक बदलाव पहुँचाना है।”
बीजेपी के अनुसार, “माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रेरणादायी बचपन और संघर्षों पर आधारित फिल्म ‘चलो जीते हैं’ भी बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर दिखाई जाएगी। यह फिल्म हर नागरिक को यह सिखाएगी कि कठिनाइयों के बावजूद सेवा, संघर्ष और संकल्प का मार्ग चुनने वाला ही समाज का सच्चा सेवक होता है।”
पार्टी ने दावा किया कि यह अभियान “समाज में नई सोच और नई ऊर्जा का संचार करेगा।”
यह लघु फिल्म स्वतंत्रता के बाद गुजरात के वडनगर कस्बे में पले-बढ़े एक बालक 'नरेंद्र' या 'नारू' पर आधारित है। फिल्म की कहानी बताती है कि यह बालक स्वामी विवेकानंद के उस कथन से प्रेरित है, “जो दूसरों के लिए जीते हैं, वही वास्तव में जीते हैं।”
हाल ही में पीएम मोदी बिहार में चुनावी कार्यक्रमों के लिए आए थे। इस दौरान उन्होंने विपक्षी राजद और कांग्रेस पर घुसपैठ का समर्थन करने का आरोप लगाया था।