क्या मुंबई के रास्ते बीजेपी से दोस्ती को रिन्यू’ करने की तैयारी में हैं धनंजय सिंह ?
x
धनंजय सिंह के मुंबई में प्रचार की तस्वीरों से बढ़ा पूर्वांचल का सियासी तापमान

क्या मुंबई के रास्ते बीजेपी से दोस्ती को 'रिन्यू’ करने की तैयारी में हैं धनंजय सिंह ?

लोकसभा चुनाव में जौनपुर से कृपाशंकर सिंह को टिकट देने पर धनंजय सिंह का विरोध सामने आया था।उसके बाद बीजेपी नेतृत्व को डैमेज कंट्रोल करना पड़ा था पर कृपाशंकर सिंह चुनाव हार गए थे।क्या धनंजय सिंह यूपी चुनाव से पहले बीजेपी से अपनी पुरानी दोस्ती को 'रिन्यू’ करने की तैयारी में हैं? धनंजय की पत्नी श्रीकला इस समय ज़िला पंचायत अध्यक्ष हैं और राजनीतिक रूप से सक्रिय हैं।


बीएमसी ( BMC ) चुनाव में पूर्वांचल के लोगों के बीच प्रचार के लिए यूपी के कई नेता पहुंच रहे हैं।इस बीच प्रचार में पूर्वांचल के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद धनंजय सिंह की एंट्री ने मुंबई से दूर यूपी का सियासी तापमान बढ़ा दिया है।धनंजय सिंह महायुति (बीजेपी-शिवसेना) के प्रत्याशियों के लिए प्रचार कर रहे हैं।हाल ही में कोडीन कफ सिरप तस्करी मामले के आरोपियों को लेकर अखिलेश यादव लगातार उन पर निशाना साधते रहे हैं तो वहीं अब धनंजय के बीजेपी से नज़दीकियों पर भी अटकलें लगनी शुरू हो गई हैं।लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री कृपाशंकर सिंह को जौनपुर से टिकट मिलने पर धनंजय सिंह ने विरोध किया था।सवाल यह है कि क्या धनंजय सिंह अब मुंबई के ज़रिए बीजेपी से अपनी दोस्ती को 'रिन्यू’ करने की तैयारी में हैं ?


प्रचार करते धनंजय की वायरल तस्वीरों से हलचल-

बीएमसी चुनाव में प्रचार का रंग गहरा हो गया है। लगातार वार-पलटवार हो रहा है।मुंबई से दूर उत्तर प्रदेश की राजनीति पर भी इसका असर दिख रहा है।इस बीच पूर्वांचल के बाहुबली नेता और जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह की बीएमसी चुनाव प्रचार में एंट्री ने न सिर्फ़ यूपी का सियासी तापमान बढ़ा दिया है बल्कि इससे पूर्वांचल की राजनीति के भविष्य को लेकर भी कई अटकलें तेज़ हो गई हैं।धनंजय सिंह ने मुंबई के कई इलाकों में जनसंपर्क किया है और उनकी तस्वीरें पिछले कुछ घंटों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।हालाँकि बीजेपी और ख़ुद धनंजय सिंह की तरफ़ से औपचारिक रूप से इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है।इसके बावजूद यूपी और ख़ास तौर पर पूर्वांचल में सियासी हलचल शुरू हो गई है।

धनंजय सिंह की जो तस्वीरें वायरल हैं उनमें वह महायुति के प्रचार रथ पर सवार दिख रहे हैं।कई तस्वीरों में धनंजय गले में बीजेपी का पटका डाले हुए नज़र आ रहे हैं। इसके अलावा उनके स्वागत की भी कई तस्वीरें वायरल हैं।जिसमें धनंजय को लेकर लोगों में उत्साह दिख रहा है।कई वीडियो में धनंजय की गाड़ियों का काफ़िला और पूर्वांचल स्टाइल में उनकी एंट्री दिखाई पड़ रही है।ख़ास बात यह है कि अपने मुंबई दौरे और बीएमसी चुनाव प्रचार की किसी भी तस्वीर को धनंजय सिंह ने ख़ुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर नहीं किया है।इसके पीछे के मकसद को लेकर भी चर्चा हो रही है।

क्या मुंबई के रास्ते यूपी बीजेपी से दोस्ती को ' रिन्यू’ करने की तैयारी?

पिछले कुछ समय से लगातार धनंजय सिंह की बीजेपी से नज़दीकियों पर अटकलें लगायी जा रही हैं।लोकसभा चुनाव में धनंजय की पत्नी श्रीकला धनंजय सिंह को बीजेपी से टिकट मिलने की काफ़ी चर्चा रही थी लेकिन बाद में जौनपुर के नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री रहे कृपाशंकर सिंह को टिकट मिल गया था।उस समय धनंजय सिंह के विरोध करने पर बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व नाराज़ हो गया था और डैमेज कंट्रोल के लिए उतरना पड़ा था।अब यह चर्चा हो रही है कि क्या धनंजय कृपाशंकर सिंह के वर्चस्व को चुनौती देने के लिए मुंबई में प्रचार युद्ध में उतरे हैं? या अब धनंजय मुंबई के रास्ते ही यूपी चुनाव से पहले बीजेपी से अपनी दोस्ती को 'रिन्यू’ करना चाहते हैं?अगर ऐसा होता है तो यूपी विधानसभा चुनाव से पहले पूर्वांचल और जौनपुर की राजनीति में नए सियासी समीकरण देखने को मिल सकते हैं।ख़ास तौर पर धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला धनंजय सिंह जो वर्तमान में जौनपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष हैं उनके विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल होने की भी चर्चा एक बार फिर तेज़ हो गई है।

हालाँकि बीजेपी ने धनंजय के प्रचार के बारे में कोई औपचारिक जानकारी नहीं दी है।प्रचार की इन वायरल तस्वीरों के बारे में यूपी बीजेपी के एक नेता का कहना है कि बीजेपी राष्ट्रीय पार्टी है और एक प्रदेश के किसी भी चुनाव में अपने दूसरे प्रदेश के नेताओं को जिम्मेदारी देती रही है।लेकिन धनंजय सिंह बीजेपी में नहीं हैं।कई बार प्रत्याशी भी अपने स्तर से लोगों को बुलाते हैं।वहाँ उत्तर भारतीयों में सबसे ज़्यादा लोग पूर्वांचल के हैं।ऐसे में धनंजय सिंह को वहाँ प्रत्याशी ने बुलाया है तो इसमें पार्टी का कोई रोल नहीं है।हाल ही में धनंजय सिंह बीजेपी के कई नेताओं के साथ नज़र आए हैं।लखनऊ में उनके आवास पर आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में कई नेता पहुंचे थे तो वहीं बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण के पैतृक निवास में कथा के आयोजन में भी धनंजय सिंह शामिल हुए थे।उस समय बृजभूषण के सांसद और विधायक पुत्रों के धनंजय का पैर छूने की तस्वीरें भी सामने आई थीं।

हाल ही में सपा अध्यक्ष के निशाने पर रहे हैं धनंजय -

इधर कोडीन कफ सिरप तस्करी मामले में धनंजय सिंह समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के निशाने पर रहे हैं।इस मामले में गिरफ्तार बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह और आरोपी अमित सिंह टाटा के साथ सम्पर्क के आरोपों पर अखिलेश यादव ने धनंजय सिंह को कई बार घेरा है और यूपी सीएम पर सजातीय माफियाओं पर कार्रवाई न करने को लेकर निशाना साधा है।इसके जवाब में धनंजय सिंह ने भी अखिलेश यादव का जवाब देते हुए उनको क्षत्रिय विरोधी बताकर सियासी हलचल मचा दी थी।

Read More
Next Story