गोरखपुर में पुलिस रिक्रूट्स से अभद्रता करने वाला पीटीआई निलंबित, प्रशिक्षुओं के हंगामे का बाद एक्शन
x
गोरखपुर में 26वीं वाहिनी पीएसी में यूपी पुलिस में चयनित 600 महिला सिपाहियों की ट्रेनिंग केे दौरान बुधवार को उस समय हंगामा मच गया, जब एक रिक्रूट्स ने रोते हुए बाथरूम में कैमरा लगे होने का आरोप लगाया

गोरखपुर में पुलिस रिक्रूट्स से अभद्रता करने वाला पीटीआई निलंबित, प्रशिक्षुओं के हंगामे का बाद एक्शन

रिक्रूट्स ने बदइंतजामों की शिकायत करते हुए कहा कि 600 आरक्षियों की इस सेंटर में ट्रेनिंग हो रही है जबकि इसकी क्षमता सिर्फ़ 350 की है।


द फ़ेडरल देश/लखनऊ

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में यूपी पुलिस की महिला प्रशिक्षुओं ने ट्रेनिंग सेंटर में बदइंतजामी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है।प्रशिक्षु आरक्षियों में इस बात को लेकर सवाल उठाया है कि न तो ट्रेनिंग सेंटर में बिजली आती है न ही पानी का इंतज़ाम है।बुधवार को इन प्रशिक्षु आरक्षियों ने न सिर्फ़ विरोध प्रदर्शन किया बल्कि ट्रेनिंग सीनेटर से रोते हुए बाहर आकर अपनी बात कही।रिक्रूट्स ने यह गंभीर आरोप भी लगाया कि पीटीआई उनसे अभद्र और आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करता है।इन आरक्षियों का वीडियो वायरल होते ही हंगामा मच गया और शाम होने तक पीटीआई को निलंबित कर दिया गया।

गोरखपुर में 26 वीं वाहिनी पीएसी में यूपी पुलिस में चयनित 600 महिला सिपाहियों की ट्रेनिंग चल रही है।बुधवार सुबह उस समय हंगामा मच गया जब इनमें से कुछ ट्रेनी आरक्षियों ने इस बात को लेकर शिकायत की कि ट्रेनिंग सेंटर में बिजली पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं।कुछ रिक्रूट्स ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया तो एक के बाद एक रिक्रूट्स ने सामने आकर अपनी बात रखी।वीडियो वायरल होते ही हंगामा मच गया।प्रशिक्षु महिला सिपाही रोते चिल्लाते ट्रेनिंग सेंटर से बाहर आ गईं।रिक्रूट्स ने न सिर्फ़ व्यवस्था पर सवाल खड़े किए बल्कि बाथरूम में कैमरा लगे होने जैसी गंभीर आरोप भी लगाये।रिक्रूट्स ने कहा कि 600 आरक्षियों की इसी सेंटर में ट्रेनिंग हो रही है जबकि इसकी क्षमता सिर्फ़ 350 की है।उन्होंने कहा कि सेंटर में बिजली नहीं आती।इस गर्मी में पर्याप्त पंखे की व्यवस्था तक नहीं है।कुछ रिक्रूट्स ने आरोप लगाए कि उनसे ये तक कहा गया कि अपना पंखा लगा लो और इसके लिए पैसे देने पड़ेंगे।



रिक्रूट्स ने यह भी कहा कि पीटीआई( फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर्) उनके साथ अभद्र और आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करता है।हंगामे की सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंच गए।हालांकि उन्होंने रिक्रूट्स को समझाने की कोशिश की पर मामला शांत नहीं हुआ।शाम होने तक फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर को निलंबित कर दिया गया।अधिकारियों ने प्रशिक्षु आरक्षियों से बात कर उनकी समस्याओं के समाधान के लिए आश्वस्त किया।आईजी, पीएसी मध्य जोन प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि ‘ बाथरूम में कैमरे लगे होने की शिकायत को जाँच में ग़लत पाया गया है।

बिजली की समस्या को दूर कर दिया गया है’ इस बीच यूपी के मुख्यमंत्री होगी आदित्यनाथ भी कल इसी पी ए सी कैंपस में एक समारोह में परियोजनाओं का उद्घाटन करने वाले हैं।महिला आरक्षियों द्वारा शिकायत के बाद अधिकारियों ने उनको समस्या के समाधान के लिए बातचीत की।एडीजी, पीएसी मध्य जोन प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि ‘महिला आरक्षियों को उच्च गुणवत्ता का प्रशिक्षण, सुविधाएं और सुरक्षित वातावरण प्रदान करना विभाग की प्राथमिकता है।’

इधर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर पर पोस्ट कर मामले को उठाया।अखिलेश यादव ने लिखा ‘… न बिजली है, न पानी है न गरिमापूर्ण स्नानालय।जब मुख्य नगरी का यह हाल है है शेष का क्या कहना।नारी वंदना भाजपा का जुमला है।’

Read More
Next Story