
Bhagirathpura: सड़क खुदी; टैंकर नहीं पहुंच रहे, भागीरथपुरा में जल संकट की मार
Indore water crisis: नगर निगम का कहना है कि अधिकांश गलियों में नई पानी की लाइन बिछा दी गई है। अब टेस्टिंग के बाद सड़क को समतल किया जाएगा।
Bhagirathpura water crisis: सड़क खोदी गई, पाइप लाइन बदली गई, लेकिन नतीजा वही—टैंकर समय पर नहीं पहुंचे और स्थानीय लोग पीने के पानी के लिए परेशान हो रहे हैं। निगम अधिकारियों की पानी की टेस्टिंग भी खुदाई में फंस गई, यानी पानी की समस्या बनी हुई है और समाधान की राह अभी दूर नजर आ रही है।
भागीरथपुरा में मंगलवार को पानी की टंकी पर जल संकट और पाइप लाइन की समस्या को लेकर सुनवाई हुई। हालांकि शिकायत दर्ज कराने के लिए कम लोग ही पहुंचे। स्थानीय निवासियों ने बताया कि पानी की लाइन बदलने के लिए कई जगह सड़क खोदी गई है। इस वजह से पानी के टैंकर समय पर नहीं आ रहे हैं और लोग पीने के पानी के लिए परेशानी का सामना कर रहे हैं।
नगर निगम के अधिकारियों ने कहा कि अधिकांश गलियों में नई पानी की लाइन बिछा दी गई है। अब टेस्टिंग के बाद सड़क को समतल किया जाएगा। गांधीहाल पानी की टंकी पर सिर्फ पांच लोग ही अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। समीप की एक बस्ती के लोग गंदे पानी की समस्या लेकर आए, जिस पर अधिकारियों ने उन्हें बताया कि बस्ती में नए पाइप डालने का प्रस्ताव तैयार है।
भागीरथपुरा बस्ती में स्वास्थ्य जांच भी चल रही है। घर-घर जाकर खून, ब्लड प्रेशर और शुगर की जांच की जा रही है। फिलहाल बस्ती में 33 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें से 8 मरीज आईसीयू में हैं। मंगलवार को निगम के अधिकारी नई लाइन की टेस्टिंग के लिए गए थे, लेकिन दूसरी गली में चल रही खुदाई के कारण टेस्टिंग को टालना पड़ा।

