
'टीके से नफरत है तो टोपी पहन लीजिए', बिहार विधानसभा में बिगड़े डिप्टी CM सिन्हा के बोल
Bihar Legislative Assembly: बुधवार को बिहार विधानसभा में अजब नजारा देखने को मिला, जब सदन में टीका-टोपी को लेकर तेजस्वी यादव और विजय सिन्हा के बीच जोरदार बहस हुई.
Tejashwi Yadav and Vijay Sinha heated debate: बिहार में इस साल के आखिर में यानी कि अक्टूबर- नवंबर विधानसभा चुनाव होने हैं. लेकिन सियासत पूरी तरह से गरमाई हुई है. इसका नजारा बुधवार को बिहार विधानसभा में भी देखने को मिला. जब सदन में टीका-टोपी को लेकर तेजस्वी यादव और उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के बीच जोरदार बहस हुई. तेजस्वी यादव ने विजय सिन्हा पर आरोप लगाया कि वह टीका लगाकर सदन में झूठ बोल रहे हैं. वहीं, जवाब में विजय सिन्हा ने कहा कि अगर आपको टीके से नफरत है तो आप टोपी पहन लीजिए.
तेजस्वी यादव ने विजय सिन्हा की ओर इशारा करते हुए कहा कि क्या आपने नहीं कहा था कि बीजेपी का सीएम होगा तभी सभी सपने साकार होंगे? हमारे पास इसका वीडियो है. सदन में झूठ मत बोलिए. यह लोकतंत्र का मंदिर है, आप सनातनी आदमी हैं और फिर झूठ बोल रहे हैं.
सिन्हा का पलटवार
तेजस्वी यादव के इस आरोप पर डेप्युटी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि अध्यक्ष जी, झूठ बोलने की जिम्मेदारी इन लोगों की है. मैं अपनी पार्टी के पक्ष में बात करता हूं. नीतीश कुमार सुशासन स्थापित करने के लिए एनडीए के साथ काम करने आए थे. आप टीका से नफरत करते हैं. टोपी पहन लीजिए. जो लोग टीके से नफरत करते हैं, उन्हें टोपी पहननी चाहिए.
रोजा रखें तेजस्वी
सदन में गरमागरम बहस के बाद बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने भी मीडिया में आकर तेजस्वी यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को सनातनियों से इतनी एलर्जी क्यों है? वह तुष्टीकरण के लिए सनातन परंपरा और सनातनियों को गाली देते हैं. अभी तो रमजान का महीना चल रहा है, आपको रोजा रखना चाहिए. आप और आपका परिवार सनातन विरोधी हैं.
आरजेडी का जवाब
इस पर आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि टीका लगाने और टोपी पहनने में कहां लड़ाई है? सनातन धर्म दूसरे धर्मों का सम्मान करना सिखाता है, दंगा-फसाद करना नहीं. तेजस्वी यादव ने कहा कि हम टीका भी लगाते हैं और टोपी भी पहनते हैं. हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं. लेकिन जब टीका लगाकर झूठ बोलने का आरोप लगाया गया तो इसका जवाब वे नहीं दे पाए.
जेडीयू का समर्थन
इस विवाद पर जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि बिहार वसुधैव कुटुंबकम की धरती है. यहां टीका भी लगता है और टोपी भी पहनी जाती है. लोग एक-दूसरे का सम्मान करते हैं. यहां मंदिर, कब्रिस्तान, चर्च, गुरुद्वारा सबकी इज्जत की जाती है. तेजस्वी यादव को यह समझना चाहिए कि बिहार में भ्रष्टाचारियों को कानून की टोपी भी पहनाई जाती है. भागलपुर के दंगे का काला टीका कांग्रेसियों के माथे पर है. आपके पिता ने दंगाइयों को संरक्षण दिया और नीतीश कुमार ने दंगाइयों की फाइलें खुलवाकर उन्हें सजा दिलवाई.