देहरादून से ऋषिकेश-मसूरी तक फैली बारिश की तबाही, राहत कार्य जारी
x

देहरादून से ऋषिकेश-मसूरी तक फैली बारिश की तबाही, राहत कार्य जारी

देहरादून और आसपास भारी बारिश से तबाही हुई है। तपकेश्वर मंदिर जलमग्न और सहस्त्रधारा में 2 लोग लापता हो गए। प्रभावित इलाकों में राहत कार्य और निगरानी जारी है।


Click the Play button to hear this message in audio format

देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई है। बारिश के कारण तामसा नदी उफान पर आ गई, जिससे प्रसिद्ध तपकेश्वर महादेव मंदिर जलमग्न हो गया। नदी का जलस्तर इतना बढ़ गया कि पानी मंदिर की गुफा में घुसकर शिवलिंग तक पहुंच गया। राहत और बचाव कार्य जारी हैं और हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों का जायज़ा ले रहे हैं।

सहस्त्रधारा में दो लोग लापता

सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात हुई भारी बारिश के दौरान सहस्त्रधारा क्षेत्र से दो लोग लापता हो गए। जिला प्रशासन के अधिकारियों के अनुसार, इलाके के निवासियों को रात में ही सुरक्षित निकाल लिया गया था। सूत्रों का कहना है कि दोनों लापता लोग संभवतः सुरक्षित किसी अन्य स्थान पर होंगे, लेकिन प्रशासन उनकी पहचान और लोकेशन पता करने में जुटा है। इस दौरान कई होटल, दुकानें और व्यावसायिक ढांचे भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में आई इस बाढ़ जैसी स्थिति की समीक्षा की और राज्य के लिए ₹1200 करोड़ का राहत पैकेज घोषित किया। यह राहत राशि राहत और पुनर्वास कार्यों में खर्च की जाएगी।


बादल फटने की आशंका पर जांच

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ऋषभ कुमार ने बताया कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह घटना बादल फटने की थी या फिर केवल बहुत तेज बारिश की। उन्होंने कहा “सड़कें बंद हैं, लेकिन हम वहां पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। स्थानीय लोग कह रहे हैं कि यह बादल फटा था, लेकिन हम तथ्यों की जांच कर रहे हैं। कुछ दुकानें बह गई हैं, हालांकि किसी मानव जीवन की हानि नहीं हुई है। मुख्य बाज़ार में मलबा दुकानों में घुस गया है जिससे कई ढांचे, जिनमें दो छोटे होटल भी शामिल हैं, को नुकसान हुआ है। सड़क अवरुद्ध होने के कारण SDRF और फायर विभाग की टीमें भी मौके पर नहीं पहुंच सकीं।

शहर में चारों ओर मलबा और जलभराव

आईटी पार्क के पास भी भारी मलबा बहते हुए देखा गया। देहरादून में बारिश से हुई तबाही के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। जिले के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं और सुबह 9 बजे तक रेड अलर्ट जारी किया गया है। प्रशासन ने नदी किनारे रहने वाले लोगों से सतर्क और सुरक्षित रहने की अपील की है।

नदियां उफान पर, पुल बहा

देहरादून जिले की नदियां तमसा, टोंस और सोंग सभी उफान पर हैं। मलदेवता का एप्रोच ब्रिज रात में ही बह गया, जिससे यह इलाका बाकी जगहों से कट गया है। तपकेश्वर महादेव मंदिर के पूरे प्रांगण में मलबा भर गया है और वहां रखी कुर्सियाँ व अन्य सामान बहकर चले गए हैं।

ऋषिकेश-मसूरी में भी तबाही

भारी बारिश और तबाही की खबरें आसपास के क्षेत्रों ऋषिकेश और मसूरी से भी आ रही हैं। स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीमें राहत कार्यों में जुटी हैं।

Read More
Next Story