
बारिश बनी मुसीबत...हर तरफ जलभराव, दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ानें लेट; यमुना खतरे के करीब: VIDEO
delhi NCR waterlogging: दिल्ली-NCR में रक्षाबंधन की सुबह भारी बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. जलभराव, ट्रैफिक जाम और उड़ानों में देरी जैसी समस्याएं अभी जारी हैं. प्रशासन और नागरिकों दोनों को सतर्क रहने की जरूरत है.
delhi rain today: रक्षाबंधन के खास मौके पर शनिवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में हुई तेज बारिश ने आम लोगों की परेशानी बढ़ा दी. दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम के कई इलाकों में जलभराव हो गया है. कई जगहों पर सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया, जिससे ट्रैफिक जाम और उड़ानों में देरी जैसी समस्याएं देखने को मिलीं.
ITO और मिंटो रोड जलमग्न
दिल्ली के कई प्रमुख इलाकों में पानी भर गया है. बीडी मार्ग पर स्थित सांसदों के फ्लैट और नर्मदा अपार्टमेंट के सामने जलभराव की स्थिति बनी हुई है. आईटीओ, मिंटो रोड, मुनीरका मेट्रो स्टेशन, मोती बाग, आरके पुरम, कनॉट प्लेस, मंडी हाउस और अकबर रोड जैसे इलाकों में भी जलभराव की खबरें हैं.
रेड अलर्ट जारी
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. पूरे दिन तेज बारिश और गरज के साथ बौछारों की संभावना जताई गई है, खासकर पूर्वी और सेंट्रल दिल्ली में.
एयरपोर्ट ने दी चेतावनी
इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी-अपनी एयरलाइनों से संपर्क करें। क्योंकि मौसम की वजह से उड़ानों पर असर पड़ा है। हालांकि एयरपोर्ट प्रशासन ने साफ किया है कि किसी भी फ्लाइट को डायवर्ट नहीं किया गया है। इंडिगो और स्पाइसजेट ने ट्रैफिक जाम को लेकर भी अलर्ट जारी किया है।
इतनी हुई बारिश
(सुबह 5:30 से 8:30 बजे तक)
सफदरजंग: 49.6 मिमी
पूसा: 47.0 मिमी
मयूर विहार: 42.0 मिमी
प्रगति मैदान: 40.6 मिमी
यमुना नदी भी खतरे के करीब
शनिवार सुबह 8 बजे यमुना का जलस्तर 204.4 मीटर दर्ज किया गया, जो चेतावनी स्तर 204.5 मीटर से सिर्फ 10 सेंटीमीटर नीचे है. हालांकि, फिलहाल नदी खतरे के निशान 205.33 मीटर से 93 सेंटीमीटर नीचे बह रही है.
नोएडा-गाजियाबाद में भी बुरा हाल
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी कई इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया है. सूरजपुर कस्बे की सड़कों पर लोग जलभराव के बीच सफर करते नजर आए. गाजियाबाद में एनएच-9 के विजय नगर अंडरपास और रेलवे स्टेशन रोड पर पानी भर गया है.
IMD का पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने बताया है कि दिल्ली में 12 अगस्त तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.