
होली और रमज़ान का दूसरा जुमा एक साथ, संभल में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम
होली के त्यौहार पर रंग खेला जा रहा है और दूसरी ओर रमजान का दूसरा जुम्मा है, जिसकी नमाज दोपहर को होनी है. ऐसे में किसी भी तरह से सांप्रदायिक सौहार्द न बिगड़े यूज़ लेकर पुलिस प्रसाशन ने व्यापक इंतजाम किये हैं.
Hingh Alert In Sambhal : देशभर में इस बार होली और रमज़ान का दूसरा जुमा एक ही दिन पड़ने के कारण प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। उत्तर प्रदेश के संभल में शाही मस्जिद से जुड़े हालिया विवाद के मद्देनजर, विशेष सतर्कता बरती जा रही है ताकि सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे। The Federal के संवाददाता असद अशरफ संभल में ग्राउंड पर मौजूद हैं. जानिये क्या हैं संभल के हालात और कैसे मनाई जा रही है होली.
#WATCH | Uttar Pradesh | Sambhal's Jama Masjid being covered with Tarpaulin sheet ahead of Holi festival as per the decision of the local administration pic.twitter.com/cMIW0cV8mF
— ANI (@ANI) March 12, 2025
शांतिपूर्ण माहौल और पुलिस की चौकसी
संभल में फिलहाल शांति बनी हुई है। हिंदू समुदाय पारंपरिक रूप से होली मना रहा है, जबकि शाही मस्जिद (जामा मस्जिद) की दीवारों को तारपोलिन से ढक दिया गया है ताकि उस पर रंग न पड़े। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए प्रशासन ने इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया है। गुरुवार शाम को पुलिस ने फ्लैग मार्च भी निकाला था।
#WATCH | Police personnel in large numbers conduct a flag march in Uttar Pradesh's Sambhal ahead of Holi festival pic.twitter.com/CB3OYFjHFp
— ANI (@ANI) March 13, 2025
सुरक्षा उपाय और स्थानीय प्रतिक्रिया
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, पुलिस ने मस्जिद के पीछे स्थित हिंदू बहुल इलाके में बैरिकेडिंग की है, जिससे होली खेलना एक निर्धारित क्षेत्र तक सीमित रहे। हमारे संवाददाता असद अशरफ से बातचीत में स्थानीय लोगों ने बताया कि माहौल शांतिपूर्ण है और समुदायों के बीच कोई बैरभाव नहीं है। उनका मानना है कि गड़बड़ी बाहरी तत्वों द्वारा फैलाई जाती है, स्थानीय निवासियों के बीच नहीं।
#WATCH | Sambhal, Uttar Pradesh | CO Anuj Chaudhary says, "The police personnel are continuing their foot patrolling. There is no issue; people are celebrating Holi. Friday prayers will also be organised as usual." pic.twitter.com/4Z922S70vS
— ANI (@ANI) March 14, 2025
प्रशासन की स्थिति पर नजर
संभल पुलिस के सीओ अनुज चौधरी ने स्थिति को पूरी तरह नियंत्रण में बताया और कहा कि प्रशासन हर गतिविधि पर नजर रखे हुए है। उन्होंने सभी समुदायों से सौहार्द बनाए रखने की अपील की है, जिससे त्यौहार शांति और भाईचारे के साथ मनाया जा सके।
दिल्ली में भी पुलिस मुस्तैद
दिल्ली की बात करें तो यहाँ भी पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। गुरूवार रात को दिल्ली भर में जहाँ जहाँ होलिका दहन हुआ वहां पर दिल्ली पुलिस ने खासतौर से निगरानी बना कर रखी। सिर्फ इतना ही नहीं पुलिस ने 24 ऐसे इलाके चिन्हित किये हैं, जिन्हें संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। दिल्ली पुलिस के साथ साथ ट्रैफिक पुलिस और अर्धसैनिक बालों को भी तैनात किया गया है, ताकि कहीं कोई गड़बड़ी न हो। इससे पहले ही पुलिस पीस कमिटी के साथ बैठक कर दोनों ही समुदाय के लोगों के साथ बैठक कर शांति बनाए रखने की अपील की थी।