पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड सुलेमान शाह समेत 3 आतंकी ढेर, ऑपरेशन महादेव में बड़ी सफलता
x

पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड सुलेमान शाह समेत 3 आतंकी ढेर, ऑपरेशन महादेव में बड़ी सफलता

Jammu and Kashmir terror encounter: लिडवास और हरवन दोनों इलाकों में सुरक्षा बलों की सघन तलाशी चल रही है. सेना को शक है कि अभी भी 2–3 आतंकी छिपे हो सकते हैं.


Operation Mahadev: जैसे ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस की शुरुआत की, उसी समय श्रीनगर के पास सुरक्षाबलों ने एक बड़ी आतंकवाद विरोधी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 3 पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया. मारे गए लोगों में 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शामिल दो आंतकी भी हैं. इस आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी.

ऑपरेशन महादेव के तहत बड़ी कार्रवाई

इस संयुक्त अभियान को "ऑपरेशन महादेव" नाम दिया गया था. इसमें भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीमों ने हिस्सा लिया था. मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों में सबसे बड़ा नाम सुलेमान शाह है. वह लश्कर-ए-तैयबा का सक्रिय आतंकवादी था और पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड भी बताया जा रहा है. खुफिया सूत्रों के मुताबिक, सुलेमान पाकिस्तान सेना में भी सेवा कर चुका था और हाशिम मूसा के नाम से भी जाना जाता था.

20 लाख का इनाम

बैसरन घाटी में हुए खूनी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सुलेमान शाह की सूचना देने पर ₹20 लाख का इनाम घोषित किया था. आज की मुठभेड़ में सुलेमान के साथ अबू हमजा और यासिर नाम के दो और आतंकवादी भी मारे गए हैं. यासिर को भी पहलगाम हमले में शामिल बताया जा रहा है.

सुरक्षा बलों की सटीक रणनीति

सुरक्षा एजेंसियों की योजना और जमीनी खुफिया जानकारी के आधार पर आज सुबह यह मुठभेड़ शुरू हुई थी. सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर आतंकियों से मुठभेड़ की, जो कई घंटों तक चली. आखिरकार तीनों आतंकियों को मार गिराया गया.

जमीन पर मिला जवाब

जब संसद में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार की स्थिति स्पष्ट कर रहे थे, उसी दौरान मैदान में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को करारा जवाब दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऑपरेशन सिंदूर का मकसद आतंकियों की कमर तोड़ना है.

क्या है 'ऑपरेशन महादेव'?

सेना ने इस पूरे अभियान को "ऑपरेशन महादेव" नाम दिया है. यह ऑपरेशन जंगलों वाले इलाके में चल रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि ये आतंकी हाल ही में हुए पहलगाम हमले से जुड़े हो सकते हैं. अभी भी ऑपरेशन जारी है और दो और आतंकियों के घायल होने की खबर है.

हरवन इलाके में भी गोलीबारी

सोमवार को श्रीनगर जिले के हरवन इलाके में भी सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. यहां भी जंगल क्षेत्र में कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन चलाया गया था. तलाशी के दौरान दो बार गोलियों की आवाज सुनी गई, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया.

सेना का बयान

सेना की चिनार कोर ने अपने सोशल मीडिया (X/) पर जानकारी दी है कि लिडवास के सामान्य इलाके में आतंकियों से संपर्क हो चुका है. ऑपरेशन महादेव अभी भी जारी है.


Read More
Next Story