
‘भाजपा का अहंकार रावण से भी बड़ा’, इंदौर दूषित जल कांड पर कांग्रेस का वार
इंदौर में दूषित पानी से 13 मौत की शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं। कांग्रेस ने BJP सरकार पर संवेदनहीनता और इस्तीफे की मांग की।
इंदौर की चर्चा आज उसकी साफ-सफाई से नहीं बल्कि दूषित पानी की वजह से हो रही है। भागीरथपुरा इलाके के रहने वाले पिछले डेढ़ साल से दूषित पानी की शिकायत कर रहे थे। वो पूछ रहे थे कि पीने वाली पाइप लाइन के साथ सीवेज की लाइन को क्यों जोड़ा जा रहा है। लेकिन किसी हादसे का इंतजार था। हादसे ने दस्तक दी और 13 परिवार उजड़ चुके हैं। हालांकि सरकारी आंकड़ा अभी चार का है। सरकार की नजरों में लोगों की मौत सिर्फ आंकड़ा हो सकता है। लेकिन दूषित पानी ने उन परिवारों को सदा के लिए गम दे गया जिसकी भरपाई नहीं हो सकती। इन सबके बीच कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का कहना है कि पांच जनवरी को उनकी रिपोर्ट आनी है उसके बाद आगे की कार्रवाई पर फैसला करेंगे। लेकिन रीढ़ विहीन सीएम को उन लोगों का इस्तीफा लेना चाहिए जो 13 लोगों की मौत के लिए जिम्मेदार हैं।
कांग्रेस का कहना है कि पूरी भाजपा सरकार सत्ता के नशे में मदहोश है। ना संवेदना, ना सुरक्षा। पूरी कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और आपकी सरकार के साथ भी खड़ी है। लेकिन आपसे निवेदन है कि मुख्यमंत्री पद की गरिमा रखते हुए दोषी लोगों से इस्तीफा लीजिए और पीड़ित परिजनों की वास्तविक मदद सुनिश्चित कीजिए। सिर्फ बयान और इवेंट से उनका दर्द कम नहीं होगा। इंदौर ने भाजपा को सांसद दिया, 9/9 विधायक दिए, महापौर दिया बदले में भाजपा के नेताओं ने इंदौर को पानी में ज़हर दिया और सवाल पूछने पर गालियां दीं।
यह विषय राजनीतिक नहीं है, लेकिन आपकी सरकार की लापरवाही पीड़ितों की जिंदगी को और अधिक कठिन बना रही है। इसलिए तत्काल हस्तक्षेप कर इंदौर को एक मजबूत और स्वतंत्र प्रभारी मंत्री दीजिए, जो जवाबदेही तय कर दोषियों से इस्तीफा ले सके।
Next Story

