
पाइपलाइन लीकेज से जहरीला हुआ इंदौर का पानी, अब खुली पोल
लब की रिपोर्ट के बाद यह साफ हो चुका है कि इंदौक के भागीरथपुरा इलाके में मौतों के लिए दूषित पानी ही जिम्मेदार था।
Indore Water Crisis: इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी की वजह से 4, 7 या 13 मौतें हुई हैं इसे लेकर तरह तरह की बातें सामने आ रही हैं। सीएम मोहन यादव के मुताबिक चार, इंदौर के मेयर के हिसाब से सात और स्थानीय लोगों 13 लोगों की मौत का दावा कर रहे हैं। इन सबके बीच कांग्रेस का आरोप है कि पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपए देने का सरकारी वादा भी झूठा निकला। पीड़ित परिवारों को दो-दो लाख का चेक पकड़ा दिया गया। लेकिन अहम सवाल यह कि मौत के पीछे ठोस वजह क्या है। लैब रिपोर्ट के बाद यह स्पष्ट हो चुका है कि उल्टी, दस्त और मौत के लिए जिम्मेदार दूषित पानी ही था।
इंदौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. माधव प्रसाद हसानी ने बताया कि भगीरथपुरा से लिए गए पानी के नमूनों की जांच में पाइपलाइन में लीकेज पाया गया। यह लीकेज पाइपलाइन के पास बने एक शौचालय के नीचे से हुआ जिससे पीने का पानी दूषित हो गया और संक्रमण फैलने लगा। इस दूषित पानी के सेवन से इलाके में लोगों को उल्टी, दस्त और पेट से जुड़ी अन्य बीमारियाँ होने लगीं।
अतिरिक्त मुख्य सचिव संजय दुबे ने कहा कि पूरे जल आपूर्ति नेटवर्क की विस्तृत जांच की जा रही है, ताकि किसी अन्य स्थान पर लीकेज की संभावना को रोका जा सके। फिलहाल प्रभावित इलाके में साफ पानी की सप्लाई शुरू कर दी गई है, हालांकि एहतियात के तौर पर लोगों को पानी उबालकर पीने की सलाह दी गई है।
दूषित पानी से मासूम की मौत
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, भगीरथपुरा क्षेत्र के 1714 घरों का सर्वे किया गया, जिसमें कुल 8571 लोगों की जांच की गई। इनमें से 338 लोगों में हल्के लक्षण पाए गए, जिन्हें घर पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया। बीते आठ दिनों में 272 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से 201 मरीज अभी भी इलाजरत हैं। 32 मरीजों की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें आईसीयू में रखा गया है।
इस घटना के बाद मध्य प्रदेश सरकार पूरे राज्य के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) तैयार कर रही है, ताकि भविष्य में ऐसी स्वास्थ्य आपदाओं से बचा जा सके और समय रहते प्रभावी कदम उठाए जा सकें। प्रशासन ने आम लोगों से स्वच्छता बनाए रखने और सुरक्षित, साफ पानी पीने को लेकर सतर्क रहने की अपील की है।

