
दिल्ली की सीएम पर हमले के बाद बदले दिल्ली पुलिस कमिश्नर, सतीश गोलचा ने संभाली कमान
Delhi Police leadership change: सतीश गोलचा, जिन्हें अब नया कमिश्नर बनाया गया है, दिल्ली पुलिस में डिप्टी कमिश्नर, संयुक्त आयुक्त और विशेष आयुक्त (कानून व्यवस्था व खुफिया विभाग) जैसे प्रमुख पदों पर सेवा दे चुके हैं.
Satish Golcha new Delhi Police Commissioner: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर उनके आवास पर आयोजित जनसुनवाई के दौरान हुए हमले के ठीक एक दिन बाद दिल्ली पुलिस में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसबीके सिंह को उनके पद से हटा दिया गया है और 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी सतीश गोलचा को नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है.
सुरक्षा चूक बनी बड़ी वजह?
एसबीके सिंह, जो अभी होम गार्ड्स के महानिदेशक के पद पर हैं, को हाल ही में 1 अगस्त को दिल्ली पुलिस का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था. वे 1988 बैच के एजीएमयूटी कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं. वहीं, सतीश गोलचा, जिन्हें अब नया कमिश्नर बनाया गया है, दिल्ली पुलिस में डिप्टी कमिश्नर, संयुक्त आयुक्त और विशेष आयुक्त (कानून व्यवस्था व खुफिया विभाग) जैसे प्रमुख पदों पर सेवा दे चुके हैं. उन्होंने 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों के दौरान विशेष आयुक्त के रूप में कार्य किया था और अप्रैल 2024 से डायरेक्टर जनरल (जेल) के पद पर नियुक्त थे.
सुरक्षा पर उठे सवाल
बुधवार को रेखा गुप्ता के शालीमार बाग स्थित आवास पर आयोजित जनसुनवाई के दौरान एक व्यक्ति ने उन्हें थप्पड़ मारा और बाल खींचे, जिससे उन्हें हाथ, कंधे और सिर में चोटें आईं. हमलावर की पहचान राजेश साकड़िया के रूप में हुई है, जो मूल रूप से गुजरात के राजकोट का निवासी है. सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि उसने हमले से पहले मुख्यमंत्री के निजी आवास की रेकी भी की थी.