
Jharkhand Exit Poll 2024: झारखंड में अबकी बार किसकी सरकार? सामने आए सभी एग्जिट पोल
झारखंड विधानसभा चुनाव के दो चरणों के लिए मतदान हो चुका है. वहीं, वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी.
Jharkhand Assembly Election 2024 Exit Poll: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए प्रकिया पूरी हो चुकी है. अब बस लोगों को नतीजों का इंतजार है. इस बार झारखंड में दो चरणों में वोट डाले गए थे. पहला चरण 13 को तो दूसरा 20 नवंबर को था. वहीं, मतगणना 23 नवंबर को होगी.
Live Updates
- 20 Nov 2024 8:08 PM ISTइस पोल में बीजेपी को पूर्ण बहुमत टाइम्स नाऊ के पोल ऑफ पोल्स में बीजेपी और उसके सहयोगियों को साफ बहुमत मिलते हुए दिखाई दे रहा है. एनडीए गठबंधन को 45 और इंडिया ब्लॉक को 32 सीट मिल रही है. वहीं, 4 सीट अन्य के खाते में जा रही हैं. 
- 20 Nov 2024 8:02 PM ISTइस पोल में भी जबरदस्त टक्कर NDTV के पोल ऑफ पोल्स में बीजेपी गठबंधन और जेएमएम सहयोगियों के बीच कड़ी टक्कर दिख रही है. इसके मुताबिक, बीजेपी+ को 39 और जेएमएम+ को 38 सीट मिल रही है. 
- 20 Nov 2024 7:59 PM ISTपोल ऑफ पोल्स में NDA-INDIA में कड़ी टक्कर ABP न्यूज के पोल ऑफ पोल्स के अनुसार, एनडीए और इंडिया, दोनों की गठबंधन में कड़ी टक्कर दिखाई दे रही है. इसके मुताबिक, एनडीए को 38 से 43 और इंडिया गठबंधन को 34 से 41 सीट मिल रही है. 
- 20 Nov 2024 7:55 PM ISTChanakya Strategies: NDA को बहुमत Chanakya Strategies के एग्जिट पोल में एनडीए को 45 से 50 सीट और इंडिया गठबंधन को 35 से 38 सीट मिल रही हैं. वहीं, अन्य 3 से 5 सीट जीतते हुए दिख रहे हैं. 
- 20 Nov 2024 7:50 PM ISTP Marq: इंडिया गठबंधन आगे P Marq का एग्जिट पोल भी इंडिया गठबंधन की सरकार बनाते हुए बता रहा है. इसके मुताबिक, इंडिया गठबंधन को 37 से 47 और एनडीए को 31 से 40 सीट मिल रही है. वहीं, अन्य के खाते में 1-6 सीट मिल रही हैं. 
- 20 Nov 2024 7:46 PM ISTदैनिक भास्कर: एनडीए और इंडिया गठबंधन में कड़ी टक्कर दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल के अनुसार, एनडीए गठबंधन और इंडिया गठबंधन में कड़ी टक्कर होते हुए दिखाई दे रही है. इस सर्वे के मुताबिक,एनडीए को 37-40 और इंडिया गठबंधन को 36-39 सीट मिलते हुए दिख रही हैं. वहीं, अन्य के खाते में 0-2 सीट जा रही हैं. 
- 20 Nov 2024 7:37 PM ISTAxis My India के एग्जिट पोल में बदलाव दिख रहा है. जेएमएम नीत इंडिया गठबंधन दोबारा से सत्ता में लौट रही है. इसके मुताबिक, एनडीए को महज 25 और इंडिया ब्लॉग को 53 सीट मिलते हुए दिख रही हैं. वहीं, अन्य के खाते में 3 सीट दिख रही हैं. 
- 20 Nov 2024 7:14 PM ISTटाइम्स नाऊ-JVC: एनडीए को 40 से 44 सीट टाइम्स नाऊ-JVC के सर्वे में भी एनडीए के पक्ष में ही बहुमत दिख रहा है. इनके सर्वे के आधार पर एनडीए को 40-44, इंडिया ब्लॉक 30-40 और अन्य को 1-1 सीट मिलते हुए दिखाई दे रही है. 
- 20 Nov 2024 7:05 PM ISTएनडीए को 44-53 सीट झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए Peoples Pluse एजेंसी के सर्वे में एनडीए गठबंधन की सरकार बनते हुए दिखाई दे रही है. एनडीए को 44-53 सीट मिल रही हैं. वहीं, इंडिया गठबंधन के खाते में 25-37 सीट जा सकती हैं. जबकि, अन्य के पक्ष में 5-9 सीट जाती हुई दिखाई दे रही हैं. 
- 20 Nov 2024 6:57 PM ISTएग्जिट पोल में झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्लस को बहुमत मिलता हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं, जेएमएम प्लस को 25 से 30 सीट और अन्य के खाते में 1 से 4 सीटें जाती हुई दिखाई दे रही हैं. बता दें कि राज्य में कुल 81 सीटें हैं. (SOURCE-TV 9 Matrize) कुल 82 सीट 







