
‘कांवड़ लेने मत जाना’… शिक्षक की कविता पर भड़के संगठन, मुकदमा दर्ज़
बरेली में शिक्षक ने छात्रों को प्रार्थना सभा में कविता सुनायी थी
उत्तर प्रदेश के बरेली में एक शिक्षक के अपने छात्रों को कविता सुनाते हुए कांवड़ न ले जाने की सलाह पर विवाद हो गया है।हिन्दुवादी संगठनों का कहना है कि शिक्षक ने अपने छात्रों को कांवड़ के बारे में भ्रमित करके धार्मिक भावनाओं को आहत किया है और कांवड़ की परंपरा के बारे में आपत्तिजनक बातें कही हैं।इसके लिए बहेड़ी थाने में मुक़दमा दर्ज कराया गया है।वहीं शिक्षक रजनीश गंगवार का कहना है कि उन्होंने बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करने के लिए ऐसी कविता सुनाई थी।किसी घर्म से उनका विरोध नहीं है।
प्रार्थना सभा में सुनायी कविता-कांवड़ न ले जाना
मामला बरेली के बहेड़ी स्थित एमजीएम इंटर कॉलेज का है।प्रार्थना सभा(असेंबली) में शिक्षक डॉ रजनीश गंगवार ने छात्र छात्राओं को कविता सुनाकर पढ़ाई के लिए प्रेरित किया।लेकिन कविता में कांवड़ यात्रा के बारे में जो बात कही उससे इसका वीडियो वायरल हो गया।शिक्षक रजनीश गंगवार ने कहा कि ‘कांवड़ न ले जाना, ज्ञान का दीपक जलाना’।कविता पढ़ते टीचर का वीडियो वायरल होने के बाद हंगामा मच गया। सोशल मीडिया पर लोगों ने टीचर की आलोचना शुरू कर दी।लोगों ने लिखा कि पढ़ाई का उदाहरण देने के लिए छात्रों को कांवड़ न ले जाना कैसी बात करने की क्या ज़रूरत थी? इससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।वहीं सोशल मीडिया पर एक वर्ग टीचर के समर्थन में आ गया।लोगों ने लिखा कि छात्रों का मन सिर्फ पढ़ाई में लगे इसलिए टीचर ने अपना फ़र्ज़ निभाया है।
फ़िलहाल मामले ने तूल पकड़ लिया जिसके बाद हिंदूवादी संगठन विरोध करने पर उतर आए।उन्होंने बहेड़ी थाने में जा कर टीचर के ख़िलाफ़ शिकायत की।फिलहाल केस दर्ज कर लिया गया है।स्थानीय संगठन महाकाल सेवा समिति की तरफ़ से की गई शिकायत में कहा गया है कि ‘शिक्षक रजनीश गंगवार द्वारा विद्यालय के छात्र छात्राओं को इकट्ठा कर कांवड़ यात्रा के संबंध ने आपत्तिजनक संबोधन करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ है।इससे समस्त शिवभक्त कांवड़ियों की भावनाएं आहत हैं कि रजनीश जैसे लोग कांवड़ यात्रा कर उंगली उठाते हुए ग़लत दिशा दे रहे हैं।’
टीचर ने दी सफाई, कहा सिर्फ़ पढ़ाई के लिए प्रेरित किया हालाँकि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद स्कूल के प्रिंसिपल ने टीचर से जवाब तलब किया है।टीचर रजनीश गंगवार का कहना है कि उन्होंने छात्रों को पढ़ाई के प्रति जागरूक करने के लिए कविता सुनाई थी।रजनीश गंगवार ने बताया कि ‘ मैंने असेंबली में देखा कि स्कूल में छात्रों की उपस्थिति कम है।इसका कारण जानने की कोशिश की तो पता चला कि कुछ छात्र कांवड़ लेकर गए हैं।इसलिए मैंने अपनी लिखी ये कविता छात्रों को सुनाई जिससे वो पढ़ाई के प्रति जागरूक हों।किसी धर्म की भावना को ठेस पहुँचाने का कोई उद्देश्य नहीं था।’ इधर हिन्दुवादी
संगठन और स्थानीय लोग कार्रवाई की माँग कर रहे हैं। उनका कहना है कि कविता में ‘ कांवड़ लेकर कोई डीएम एसपी नहीं बना है जैसी आपत्तिजनक बात है।’ फ़िलहाल बहेड़ी के सीओ ने इसकी पुष्टि करते हुए द फ़ेडरल देश को बताया कि शिकायत मिलने के बाद रजनीश गंगवार के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है।आगे की कार्यवाही की जा रही है।