विपक्षी हल्ला के बीच 'योगी' फरमान, कांवड़ रूट वाले दुकानदारों को नाम लिखना होगा
यूपी में कांवड़ रूट पर आने वाले दुकानदारों को अपने नाम और पत्ते वाली तख्ती दुकान पर लटकानी होगी. इस संबंध में सीएम योगी आदित्यनाथ ने फरमान जारी किया है.
Kanwar Yatra: सावन के महीने में कांवड़ यात्रा का अपना महत्व है. यूपी के अलग अलग हिस्सों में लाखों की संख्या में कांवड़िए गंगा से पानी लाकर भगवान भोलेनाथ को चढ़ाते हैं. इस यात्रा को सही तरह से संपन्न कराने के लिए यूपी सरकार ने कमर कस ली है. हालांकि मुजफ्फरनगर जिले में पुलिस का एक फरमान सुर्खियों में आ गया. पुलिस ने कहा कि यात्रा को पवित्रता बनाए रखने के लिए कांवड़ियों को धार्मिक भावना को ठेस ना लगे इसके लिए सभी दुकानदारों को अपनी दुकान पर नाम-पते की तख्ती लटकानी होगी. पुलिस के आदेश के बाद मुजफ्फरनगर में फल बेचने वालों ने अपने नाम और पते की तख्ती लटकाई जिसके बाद विपक्ष ने सांप्रदायिकता का सुर अलापा. अब सीएम योगी आदित्यनाथ ने साफ कर दिया है कि कांवड़ रूप पर आने वाले सभी दुकानदारों को नाम और पता वाली तख्ती लगाना होगा.
सीएम ऑफिस का क्या कहना है
अखिलेश यादव ने कसा था तंज