लालू के बेटे तेज प्रताप ने सिपाही के कहा ठुमका लगाओ नहीं तो सस्पेंड कर देंगे
x

लालू के बेटे तेज प्रताप ने सिपाही के कहा ठुमका लगाओ नहीं तो सस्पेंड कर देंगे

तेज प्रताप ने अपने आवास पर होली मिलन कार्यक्रम में पुलिस के सिपाही से नाचने के लिए कहा और बात न मानने पर निलंबित करने की बात कही. ये सब विडियो में रिकॉर्ड हो गया, जो वायरल हो गया.


Tej Pratap Yadav Threat To Police Constable: पटना में होली मनाने के दौरान राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेज प्रताप यादव द्वारा की गयी एक हरकत विवाद का कारण बन गयी है। दरअसल विडियो में तेज प्रताप यादव एक पुलिस कर्मी को ठुमका के लिए कह रहे हैं, साथ ही ये भी ख रहे हैं कि ठुमका नहीं लगाया तो सस्पेंड कर देंगे। तेज प्रताप ने शनिवार को अपने सरकारी आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ होली मनाई। इस दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें वह एक पुलिसकर्मी को नाचने का आदेश देते नजर आ रहे हैं।


वीडियो में क्या दिखा?

वीडियो में तेज प्रताप यादव मंच पर बैठे दिख रहे हैं और वर्दीधारी पुलिसकर्मी से कहते हैं, "ए सिपाही, दीपक, एक गाना बजाएंगे, उस पर तुमको ठुमका लगाना है। बुरा मत मानो, होली है। आज नहीं ठुमका लगाओगे तो सस्पेंड कर दिए जाओगे।" इसके बाद, वह खुद भी होली का गीत गाने लगते हैं और दोबारा कहते हैं, "बुरा मत मानो, होली है।"


राजनीतिक विवाद और आलोचना

वीडियो सामने आने के बाद राजनीतिक विरोधियों ने तेज प्रताप यादव की कड़ी आलोचना की।

भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा,
"जैसा बाप, वैसा बेटा। पहले लालू यादव ने कानून को अपने इशारों पर नचाया और बिहार को जंगलराज बना दिया। अब उनका बेटा, सत्ता में न होते हुए भी, पुलिस को धमकाकर नचाने की कोशिश कर रहा है। यह दिखाता है कि राजद जंगलराज में विश्वास करता है। अगर वे सत्ता में आए, तो कानून का उल्लंघन करेंगे।"

जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने भी वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
"बिहार बदल चुका है। जंगलराज खत्म हो गया है, लेकिन लालू यादव के बेटे अब भी पुलिसकर्मियों को धमका रहे हैं। उन्हें समझना चाहिए कि इस बदलते बिहार में ऐसे कृत्यों की कोई जगह नहीं है।"

भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने टिप्पणी की,
"तेज प्रताप यादव ने अपने बॉडीगार्ड को डांस करने को कहा और धमकी दी कि नहीं नाचने पर सस्पेंड कर देंगे। उनके पास ऐसा कोई अधिकार नहीं है। यह नीतीश कुमार का सुशासन है, जंगलराज नहीं। राजद नेता अब भी पुराने तरीके नहीं छोड़ पाए हैं।"

कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने भी इस घटना की निंदा करते हुए कहा,
"यह दुर्भाग्यपूर्ण है। तेज प्रताप यादव को यह भी नहीं पता कि उनके पास किसी पुलिसकर्मी को सस्पेंड करने का अधिकार नहीं है।"

इस घटना ने एक बार फिर बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है। जहां विरोधी दल इसे जंगलराज की मानसिकता बता रहे हैं, वहीं सहयोगी दलों ने भी इस बयान की आलोचना की है।


Read More
Next Story