
ट्रक-टैंकर आग में तबाह और जिंदा जला शख्स, जयपुर-अजमेर हाईवे पर भयावह मंजर
जयपुर-अजमेर हाईवे पर एलपीजी ट्रक और केमिकल टैंकर की टक्कर से आग लग गई। एक व्यक्ति जिंदा जल गया और चार घायल। हाईवे जाम में तब्दील।
जयपुर-अजमेर नेशनल हाईवे पर मंगलवार रात एक भयानक सड़क हादसा हुआ। दूदू क्षेत्र के मौजमाबाद के पास एलपीजी गैस सिलेंडर से भरे ट्रक और केमिकल से भरे टैंकर की टक्कर से दोनों वाहनों में आग लग गई। हादसे में एक व्यक्ति जिंदा जल गया, जबकि चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए।
ट्रक मोम की तरह पिघला
हादसा रात करीब सवा दस बजे हुआ। ट्रक हाईवे किनारे महादेव ढाबे के बाहर खड़ा था, और इसके ड्राइवर ने खाना खा रहा था। अचानक पीछे से आए तेज रफ्तार टैंकर ने ट्रक को टक्कर मारी। टक्कर से ट्रक और टैंकर में आग लग गई और सिलेंडर ब्लास्ट होने लगे। आग की लपटें इतनी भयंकर थीं कि लोहे का ट्रक मोम की तरह पिघल गया।
टक्कर के समय टैंकर में दो लोग थे। हादसे के तुरंत बाद एक व्यक्ति बाहर निकल गया, जबकि दूसरा व्यक्ति केबिन में फंस गया और जिंदा जल गया। चार अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें देर रात सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया।
भयावह मंजर
इस अग्निकांड की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आग के गुबार 5 किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रहे थे। विस्फोट होते सिलेंडर हवा में उछलकर दूर गिर रहे थे। पुलिस ने हाईवे पर तुरंत ट्रैफिक रोका और डायवर्ट किया। इसके बावजूद करीब दस किलोमीटर लंबा जाम लग गया।