
जब आधी रात लखनऊ के अस्पताल में लगी आग, रेस्क्यू करना नहीं था आसान
लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में लगी आग पर काबू पा लिया गया। 200 से अधिक मरीजों को रेस्क्यू किया गया। दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बचाव बेहद ही कठिन था।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में देर रात एक भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग अस्पताल की दूसरी मंज़िल पर स्थित महिला वार्ड और ICU में लगी, जिससे पूरे फ्लोर में धुआं फैल गया और मरीजों व उनके परिजनों में दहशत का माहौल बन गया।
फायर ब्रिगेड तुरंत हुआ सजग
फायर ब्रिगेड की तेजी, अस्पताल कर्मचारियों की सतर्कता और प्रशासन के समुचित प्रबंधन की बदौलत करीब 200 मरीजों को समय रहते रेस्क्यू कर पास के तीन अलग-अलग अस्पतालों में स्थानांतरित कर दिया गया।
आग लगने के दौरान अस्पताल के भीतर के कई वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें मरीजों को स्ट्रेचर और वेंटिलेटर के साथ निकाला जा रहा है। इन दृश्यों को देखकर आग की भयावहता और बचाव कार्य की गंभीरता का अंदाज़ा लगाया जा सकता है।
9:44 बजे मिली आग की सूचना
लखनऊ फायर ब्रिगेड के सीएफओ मंगेश कुमार ने जानकारी दी कि उन्हें रात 9:44 बजे आग की सूचना मिली, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की पूरी टीम तुरंत मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया:“जब हमारी टीम अस्पताल पहुंची, तो देखा कि कई लोग घबराकर भाग रहे थे। कुछ लोग खिड़कियों से झांक रहे थे और कूदने की कोशिश कर रहे थे, जबकि कुछ लोग सीढ़ियों से भाग रहे थे।”
स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए टीम ने खुद को विभिन्न समूहों में बाँट लिया। कुछ लोगों को सीढ़ियों के माध्यम से, तो कुछ को रस्सियों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया, जबकि बाकी टीम ने आग बुझाने का कार्य शुरू किया।
आग पर 30 मिनट में पाया गया काबू
सीएफओ मंगेश कुमार ने बताया कि आग पर सिर्फ 30 मिनट में काबू पा लिया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान अस्पताल की खिड़कियों के शीशे तोड़े गए, ताकि क्रॉस वेंटिलेशन बन सके। इससे न सिर्फ धुआं बाहर निकला बल्कि मरीजों का दम घुटने से भी बच गया।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि:"आग सिर्फ दूसरी मंज़िल तक ही सीमित थी, लेकिन धुआं ऊपर और नीचे के फ्लोर्स में फैलने के कारण लोगों को लगा कि पूरे अस्पताल में आग लग गई है।"
जिलाधिकारी का बयान
लखनऊ की जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा:"जैसे ही हमें लोकबंधु अस्पताल में आग की सूचना मिली, हमने तुरंत अग्निशमन और बचाव विभाग की टीम को रवाना किया। आग से ICU, एक महिला वार्ड और एक अन्य वार्ड प्रभावित हुआ। इन सभी वार्डों से मरीजों को सुरक्षित निकालकर तीन अन्य अस्पतालों में रेफर कर दिया गया है। वर्तमान में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।"
सुरक्षित निकाले गए सभी मरीज
फायर ब्रिगेड, पुलिस और अस्पताल स्टाफ की संयुक्त मेहनत से एक-एक मरीज का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। कई मरीजों को वेंटिलेटर सपोर्ट पर भी अस्पताल से बाहर लाया गया और तत्परता से एम्बुलेंस के माध्यम से दूसरे अस्पतालों में भर्ती कराया गया।