CM लेकर लेकर अभी तक नहीं बनी बात! एकनाथ शिंदे ने सारे अपॉइंटमेंट किए कैंसल, गए गांव
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आए हुए 6 दिन बीत चुके हैं. लेकिन अभी तक शिवसेना, बीजेपी और एनसीपी मुख्यमंत्री के नाम को लेकर फैसला नहीं कर पाई है.
Maharashtra CM post suspense: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आए हुए 6 दिन बीत चुके हैं. इसमें बीजेपी नीत महायुति गठबंधन ने प्रचंड बहुमत हासिल किया था. हालांकि, अभी तक महायुति के तीनों दल शिवसेना, बीजेपी और एनसीपी मुख्यमंत्री के नाम को लेकर फैसला नहीं कर पाई है. जबकि, एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार गुरुवार को बीजेपी के राष्ट्रध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर चुके हैं. इसी बीच खबर आ रही है कि एकनाथ शिंदे अपनी सारी मीटिंग्स छोड़कर पैतृक गांव चले गए हैं.
महायुति गठबंधन के सीएम पद के चयन पर सस्पेंस के बीच महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को अपने सभी अपॉइंटमेंट कैंसल कर दिए. खुद शिवसेना की प्रवक्ता मनीषा कायंदे ने इसकी पुष्टि की. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पार्टी के सूत्रों का कहना है कि एकनाथ शिंदे सतारा जिले में अपने पैतृक गांव जा रहे हैं.
बता दें कि एक दिन पहले ही शिवसेना के एकनाथ शिंदे, भाजपा के देवेंद्र फडणवीस और एनसीपी के अजीत पवार ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी और राज्य में सत्ता-साझाकरण व्यवस्था पर चर्चा की थी.
शाह ने गठबंधन में तीन दलों के बीच वितरित किए जाने वाले कैबिनेट के महत्वपूर्ण फॉर्मूले पर भी चर्चा की, जिसके अगले सप्ताह की शुरुआत में शपथ लेने की उम्मीद है. ऐसा कहा जा रहा है कि चर्चा के अनुरूप भाजपा को मुख्यमंत्री का पद मिलेगा. वहीं, शाह ने दो उपमुख्यमंत्रियों के लिए मंजूरी दे दी है. एक सहयोगी शिवसेना और एक एनसीपी को.
मीटिंग के शिंदे ने अमित शाह और जेपी नड्डा के साथ विचार-विमर्श को "अच्छा और सकारात्मक" बताया था. शिंदे ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री पद के लिए अंतिम नाम पर फैसला बाद की बैठक में लिया जाएगा. बैठक अच्छी और सकारात्मक रही. यह पहली बैठक थी. हमने अमित शाह और जेपी नड्डा से चर्चा की. महायुति की मुंबई में एक और बैठक होगी. इस बैठक में मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर फैसला लिया जाएगा.
महाराष्ट्र चुनाव
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए गए थे. इसमें 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा में भाजपा 132 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी. वहीं, सहयोगी दलों एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजीत पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने क्रमशः 57 और 41 सीटें जीतीं. लेकिन चुनाव परिणाम आने के इतने दिनों बाद भी महायुति गठबंधन ने अभी तक मुख्यमंत्री के लिए अपने चयन को अंतिम रूप नहीं दिया है.