महाराष्ट्र: अभी तक CM का नाम नहीं तय, लेकिन BJP ने कर दी शपथ ग्रहण के तारीख की घोषणा!
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों का ऐलान हुए 7 दिन बीत चुके हैं. लेकिन अभी तक नये मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर नहीं लग पाई है.
Maharashtra BJP announced swearing-in ceremony date: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों का ऐलान हुए 7 दिन बीत चुके हैं. लेकिन अभी तक नये मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर नहीं लग पाई है. हालांकि, सीएम पद की दौड़ में बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस सबसे आगे चल रहे हैं. क्योंकि महायुति गठबंधन में सबसे ज्यादा सीटें बीजेपी के हिस्से में आई हैं. इसके बावजूद अभी तक नये सीएम के नाम का ऐलान नहीं हो पाया है. इसी बीच महाराष्ट्र बीजेपी ने नए मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह के तिथि की घोषणा कर दी है.
महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने एक्स में एक पोस्ट डालकर इसकी घोषणा की. पोस्ट में उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर को शाम 5 बजे मुंबई के ऐतिहासिक आजाद मैदान में होगा.
बता दें कि 288 सदस्यीय सदन में 132 सीटों के साथ 23 नवंबर को परिणाम घोषित होने पर भाजपा राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. महायुति गठबंधन के अन्य सदस्य एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने क्रमशः 57 और 41 सीटें जीतीं. ऐसे में महायुति की सीटों की संख्या 230 पहुंच गई. जबकि, बहुमत का आंकड़ा 145 है.
वहीं, कांग्रेस ने सिर्फ 16 सीटें जीतीं और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना के गुट ने 20 सीटें जीतीं और शरद पवार की पार्टी, जो कि एनसीपी का दूसरा गुट है, ने 10 सीटें जीतीं. कांग्रेस के साथ मिलकर दोनों पार्टियां महा विकास अघाड़ी गठबंधन में हैं.
वहीं, महाराष्ट्र के नये सीएम फेस को लेकर दिल्ली और मुंबई दोनों जगहों पर गहन चर्चाएं चल रही हैं. लेकिन अभी भी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि नई गठबंधन सरकार का चेहरा कौन होगा. इस सप्ताह की शुरुआत में निवर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि वह "बाधा" नहीं बनेंगे और शीर्ष पद के बारे में भाजपा केंद्रीय नेतृत्व के फैसले का पालन करेंगे. ऐसे में माना जा रहा था कि सीएम पद की दौड़ में सबसे आगे चल रहे देवेंद्र फडणवीस के लिए रास्ता साफ हो गया है. हालांकि, इसके बावजूद मुख्यमंत्री पद पर अभी तक मुहर नहीं लग पाई है.
राज्यातील महायुती सरकारचा शपथविधी
— Chandrashekhar Bawankule (@cbawankule) November 30, 2024
विश्वगौरव माननीय पंतप्रधान श्री. @narendramodi जी यांच्या उपस्थितीत गुरुवार, दि. ५ डिसेंबर २०२४ रोजी संध्याकाळी ५ वाजता आझाद मैदान, मुंबई येथे संपन्न होणार आहे.
राज्य में महायुती सरकार का शपथ ग्रहण समारोह
विश्वगौरव माननीय प्रधानमंत्री श्री…