महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा! पुष्पक एक्सप्रेस से उतरे यात्रियों को दूसरे ट्रेन ने कुचला, 11 की मौत
Maharashtra train accident: आग लगने की घटना की खबर सुनकर पुष्पक एक्सप्रेस के कुछ यात्री नीचे उतर गए और सामने से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए.
Maharashtra Jalgaon train accident: महाराष्ट्र के जलगांव के परांडा रेलवे स्टेशन पर मंगलवार उस समय एक भीषण ट्रेन हादसा हो गया है. जब पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन से उतरे यात्रियों को कर्नाटक एक्सप्रेस ने कुचल दिया. इस दर्दनाक हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई. जबकि, 12 घायल यात्रियों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मंगलवार शाम 5 बजे के आसपास पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह उड़ी. अफवाह की सूचना पाकर घबराहट में किसी ने ट्रेन की चेन खींच दी थी, जिसके बाद ट्रेन रुक गई. इसके बाद ट्रेन में अफरातफरी मच गई और आननफानन में कई यात्रियों ने ट्रेन से छलांग लगा दी. उसी समय कर्नाटक एक्सप्रेस विपरीत दिशा से आ रही थी. जिस वजह से ट्रेन से उतरे कई यात्री कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए. इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है. करीब 12 घायलों को पाचोरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि ये हादसा जलगांव से 20 किलोमीटर दूर हुआ. मध्य रेलवे के मुख्य प्रवक्ता स्वप्निल नीला ने बताया कि इसके बाद पुष्पक एक्सप्रेस के कुछ यात्री नीचे उतर गए और सामने से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए. दुर्घटना में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई.