मणिपुर: CRPF कैंप पर हमला, सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 11 संदिग्ध उग्रवादी ढेर
x

मणिपुर: CRPF कैंप पर हमला, सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 11 संदिग्ध उग्रवादी ढेर

भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने जकुराडोर करोंग में कई दुकानों को आग लगा दी, इसके अलावा कुछ घरों और पास के सीआरपीएफ शिविर पर हमला किया, जिसके बाद गोलीबारी शुरू हो गई


Manipur CRPF Terrorist Encounter : मणिपुर के जिरीबाम जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ हुई एक मुठभेड़ में 11 संदिग्ध कुकी आतंकवादीयों को मार गिराया गया है. बताया जा रहा है कि बोरोबेकरा उप-मंडल के जकुराडोर करोंग में हुई भारी गोलीबारी के दौरान सीआरपीएफ के दो जवान भी घायल हुए हैं. सुअरक्षा बलों की तरफ से ये जानकारी दी गयी है कि भारी हथियारों से लैस कुकी उग्रवादियों ने जकुराडोर करोंग में कई दुकानों को आग लगा दी, इसके अलावा कुछ घरों और पास के सीआरपीएफ शिविर पर हमला किया, जिसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई.


पांच नागरिक अभी भी लापता
सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार पांच नागरिक अभी भी लापता हैं. हालाँकि ये स्पष्ट नहीं है कि उन्हें पीछे हट रहे आतंकवादियों ने अगवा किया है या वे हमला शुरू होने के बाद कहीं छिप गए हैं. अधिकारीयों के अनुसार मृतकों के शवों को बोरोबेक्रा पुलिस थाने लाया गया है. वहीँ घायल हुए दो सीआरपीएफ के जवानों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. इन नागरिकों की तलाश की जा रही है और जल्द से जल्द इनका पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.

सीआरपीएफ के ठिकाने पर दो तरफ से किया गया था हमला
सुरक्षा अधिकारीयों का दावा है कि संदिग्ध कुकी उग्रवादियों ने सीआरपीएफ कैंप के दोनों ओर से बड़े पैमाने पर हमला किया, जिसके बाद ये मुठभेड़ शुरू हुई. सूत्रों ने बताया कि सीआरपीएफ के नेतृत्व में सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में 11 संदिग्ध आतंकवादी मारे गए हैं.

कई बार निशाना बनाया गया है बोरोबेरका पुलिस स्टेशन
सुरक्षा बलों का कहना है कि बोरोबेरका पुलिस स्टेशन जहाँ सीआरपीएफ कैंप है, उसके नजदीक ही विस्थापितों का एक राहत शिविर भी बना हुआ है. सम्भावना जताई जा रही है कि आतंकियों के निशाने पर राहत शिविर भी था. वहीँ जिरीबाम के बोरोबेरका पुलिस स्‍टेशन को हाल के महीनों में कई बार निशाना बनाया गया है.


Read More
Next Story