
झारखंड के पलामू जिले में हुए एनकाउंटर में शामिल सुरक्षा बलों के जवान (फोटो : PTI)
झारखंड में एनकाउंटर में माओवादी कमांडर ढेर
माओवादियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन लगातार जारी है। झारखंड में हुई मुठभेड़ के दौरान 15 लाख का इनामी एक माओवादी भी घायल हुआ है।
झारखंड के पलामू जिले में प्रतिबंधित संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के एक कमांडर की सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मौत हो गई। पीटीआई ने एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के हवाले से मंगलवार को ये जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में एक और माओवादी, जिस पर ₹15 लाख का इनाम घोषित है, घायल हुआ है।
पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ के बाद चलाए गए सर्च ऑपरेशन में कई हथियार बरामद किए गए हैं, जिनमें एक सेल्फ-लोडिंग राइफल (SLR) भी शामिल है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुठभेड़ में मारे गए माओवादी कमांडर की पहचान तुलसी भुनियान के रूप में हुई है, जबकि घायल इनामी माओवादी नितेश यादव है। यादव को गोली लगी है।
Next Story