मथुरा रिफाइनरी में ब्लास्ट के बाद आग 10 लोग झुलसे, लीकेज का अंदेशा
x

मथुरा रिफाइनरी में ब्लास्ट के बाद आग 10 लोग झुलसे, लीकेज का अंदेशा

रिफाइनरी में शटडाउन फाइनल के बाद मंगलवार को ABU प्लांट में काम चल रहा था, रात लगभग 8 बजे जोरदार धमाका हुआ, जिसकी गूंज 1 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी और फिर आग लग गयी.


Blast In Mathura Refinery : उत्तर प्रदेश के मथुरा में मंगलवार रात उस समय बड़ा हादसा हो गया जब रिफाइनरी में एक जोरदार धमाका हुआ, जो लगभग 1 किलोमीटर दूर तक सुनाई दिया. इस धमाके की गूंज से जहाँ मथुरा के लोग काँप गए तो वहीँ रिफाइनरी के 10 कर्मचारी बुरी तरह से झुलस गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है. मथुरा रिफाइनरी में लगभग 1 महीने के शटडाउन फाइनल के बाद फिर से प्लांट की शुरुआत की जा रही थी.



लीकेज का अंदेशा
मथुरा जिला पुलिस व फायर विभाग के अनुसार अभी इस हादसे की जांच की जा रही है तथा आग पर काबू पाने का काम भी जारी है. वहीँ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस हादसे में अब तक 10 कर्मचारियों के झुलसने की सुचना है. ये हादसा मंगलवार रात करीब 8 बजे हुआ. दावा किया जा रहा है कि एबीयू प्लांट में फर्नेस फटने से धमाके के साथ ही आग लग गई. दरअसल रिफाइनरी में शट डाउन के दौरान खराब उपकरणों को रिपेयर कर टेस्टिंग की प्रक्रिया चल रही है. इसी प्रक्रिया में रिफाइनरी के ए बीयू प्लांट में कार्य चल रहा था कि तभी अचानक फर्निश पाइप लाइन फट गई. इस दौरान वहां कार्य कर रहे कर्मचारी आग की चपेट में आ गए.
ऐसा माना जा रहा है कि इतने दिनों बाद प्लांट फिर से शुरू हुआ लेकिन कहीं न कहीं कोई लीकेज जरुर रह गयी, जिसकी वजह से ये धमाका हुआ और आग लगी.

घायलों को उपचार के लिए दिल्ली भेजा गया
पुलिस व प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन लोगों को 50 प्रतिशत या उससे ज्यादा की बर्न इंजरी आई हैं, उन्हें दिल्ली के लिए रेफेर कर दिया गया है. उन्हें अपोलो, मेट्रो अस्पताल भेजा गया है. इसके अलावा जिन लोगों को 50 प्रतिशत से कम इंजरी है और हालत स्थिर हैं, उन्हें मथुरा में ही भर्ती कर लिया गया है.




Read More
Next Story