नस्ली टिप्पणी का विरोध किया तो चाकू से गोद दिया, त्रिपुरा के छात्र की देहरादून में हत्या
x
24 साल के एंजेल चकमा पर कुछ युवकों ने 9 दिसंबर को चाकू व कड़े से हमला कर दिया था। अब एंजल की मौत हो गई

नस्ली टिप्पणी का विरोध किया तो चाकू से गोद दिया, त्रिपुरा के छात्र की देहरादून में हत्या

देहरादून के सेलाकुई में सामान की खरीदारी के लिए आए दो सगे भाई एंजेल चकमा और माइकल चकमा पर कुछ युवकों ने नस्ली टिप्पणी की। जिसका विरोध करने पर एंजेल पर चाकू से हमला किया गया


देहरादून की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी से एमबीए कर रहे त्रिपुरा के छात्र एंजेल चकमा की चाकू से गोदे जाने के 17 दिन बाद मौत हो गई। त्रिपुरा के उनाकोटी जिले के नंदानगर निवासी 24 साल के एंजेल चकमा पर 9 दिसंबर को देहरादून के सेलाकुई में हमला हुआ था, जब वो अपने सगे भाई माइकल चकमा के साथ सामान खरीदने गया था।

मृतक के भाई माइकल चकमा ने पुलिस को बताया इसी दौरान नशे में धुत्त कुछ युवकों ने उन पर नस्लीय टिप्पणी की। एंजेल ने इसका विरोध किया तो उसके सिर पर कड़े से वार किया और फिर चाकू मार दिया। एजेंल चकमा के पेट, सिर और पीठ पर चाकू से वार किए गए। एंजेल का अस्पताल में 17 दिन तक उपचार चला लेकिन आखिरकार वो जिंदगी की जंग हार गया। उसकी मौत हो गई।

मृतक के भाई माइकल चकमा ने पुलिस को बताया कि हमला करने वाले सभी युवक नशे में धुत्त थे। बाद में उनकी पहचान करके पांचों को गिरफ्तार कर लिया गया। उनमें शामिल हैं अविनाश नेगी, शौर्य राजपूत, सूरज खवास, सुमित और आयुष बडोनी। न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद सभी को जेल भेज दिया गया। ये पांचों भी छात्र बताए जा रहे हैं। पुलिस ने प्राथमिकी में हत्या संबंधी धारा को बढ़ाया है।

Read More
Next Story