मुख्तार अंसारी की पत्नी के खाते में संदिग्ध रकम, जब्ती-जांच तेज़
x

मुख्तार अंसारी की पत्नी के खाते में संदिग्ध रकम, जब्ती-जांच तेज़

गाजीपुर पुलिस ने मुख्तार अंसारी के खाते में जमा 25.52 लाख रुपए फ्रीज किए। पत्नी अफशां अंसारी फरार हैं और उन पर 50000 रुपए का इनाम घोषित है।


उत्तर प्रदेश के कुख्यात माफिया डॉन रहे मुख्तार अंसारी के परिवार पर कानून का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। गाजीपुर पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक अहम कार्रवाई करते हुए अंसारी के बैंक खाते में जमा 25.52 लाख रुपए की राशि फ्रीज कर दी। यह खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की यूपी सिविल सेक्रेटेरिएट लखनऊ शाखा में है।

संदिग्ध तरीके से जमा हुई रकम

पुलिस को इनपुट मिला था कि मुख्तार अंसारी के खाते में यह रकम संदेहास्पद तरीके से जमा की गई है। इसके बाद गाजीपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ने बैंक को पत्र भेजकर खाता संख्या 10223036542 में मौजूद पूरी राशि को फ्रीज करने की प्रक्रिया शुरू की। नियमानुसार रिपोर्ट भेजने के बाद बैंक ने खाते को तत्काल प्रभाव से फ्रीज कर दिया। पुलिस का कहना है कि मामले की आगे जांच की जा रही है और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त कानूनी कदम उठाए जाएंगे।

फरार है पत्नी अफशां अंसारी, 50 हजार का इनाम

इस खाते का संबंध मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी से जोड़ा जा रहा है, जो खुद IS-191 गैंग की सदस्य और एक घोषित अपराधी हैं। गाजीपुर के कोतवाली और नंदगंज थानों में उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट, धोखाधड़ी, जबरन वसूली, जालसाजी और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने जैसे कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। वह लंबे समय से फरार चल रही हैं और उनकी गिरफ्तारी पर 50000 रुपए का इनाम घोषित है।

अपराध पर नकेल की सख्त मुहिम

गाजीपुर पुलिस के अनुसार, प्रदेश सरकार के निर्देशों के तहत माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। अवैध कमाई के स्रोतों को समाप्त करना और ऐसे अपराधियों को आर्थिक रूप से कमजोर करना इस रणनीति का अहम हिस्सा है।स्थानीय नागरिकों का मानना है कि पुलिस की इन कार्रवाइयों से इलाके में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगेगा और कानून का भय बना रहेगा।

Read More
Next Story