Afsha Ansari Wife of Mukhtar Ansari
x

मुख्तार अंसारी की बीवी अफशा भगोड़ा घोषित, सिर पर 50 हजार का इनाम भी

मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी को गाजीपुर पुलिस ने भगोड़ा घोषित कर दिया है। पुलिस ने उन्हें पकड़ने के लिए जनता से मदद मांगी है।


Afsha Ansari News: मऊ से पांच बार विधायक रह चुके और माफिया डॉन के रूप में कुख्यात मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी अब कानून की नजरों में गाजीपुर की सबसे बड़ी इनामी और वांछित अपराधी बन चुकी हैं। गाजीपुर पुलिस ने हाल ही में 29 इनामी अपराधियों की सूची जारी की, जिसमें अफशा अंसारी का नाम सबसे ऊपर दर्ज है। वह पिछले कई वर्षों से फरार चल रही हैं और गाजीपुर एवं मऊ पुलिस द्वारा भगोड़ा घोषित की जा चुकी हैं।

दोनों जिलों की पुलिस ने अफशा के सिर पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। यही नहीं, गाजीपुर पुलिस ने इन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए 15 दिनों का विशेष अभियान शुरू किया है, जिसके तहत जिले में इनामी बदमाशों की धरपकड़ के लिए व्यापक कार्रवाई की जा रही है।

पति की मौत पर भी नहीं आई थीं सामने

अफशा की फरारी की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 28 मार्च 2024 को जब मुख्तार अंसारी की बांदा जेल में हार्ट अटैक से मौत हुई, तब भी वह सामने नहीं आईं। मुख्तार को इलाज के लिए रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज, बांदा ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बावजूद इसके, अफशा ने सार्वजनिक रूप से कोई उपस्थिति नहीं दर्ज कराई।

मुख्तार अंसारी और अफशा के बड़े बेटे अब्बास अंसारी फिलहाल मऊ से विधायक हैं, लेकिन मां अफशा की फरारी अब राज्य पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है।

अपराधियों पर निगरानी, पुलिस टीमों की तैनाती

गाजीपुर पुलिस ने इस अभियान के तहत SWAT और सर्विलांस टीमों को तैनात किया है, जो दिन-रात इन अपराधियों की लोकेशन और गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं। पुलिस ने मुखबिरों को भी सक्रिय कर दिया है और आम जनता से भी अपील की है कि यदि इन अपराधियों के बारे में किसी को कोई सूचना मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि सूचना देने वालों की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी और इनाम की राशि उन्हें प्रदान की जाएगी।

29 इनामी अपराधियों की सूची जारी

गाजीपुर पुलिस द्वारा जारी सूची में अफशा अंसारी के अलावा जिन अपराधियों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है, उनमें अंकित राय, प्रहलाद गोंड और करमेश गोंड शामिल हैं।

वहीं 25-25 हजार रुपये इनाम वाले अपराधियों में सोनू मुसहर, बबलू पटवा, छोटे लाल, विभाष पाण्डेय, विरेन्द्र दूबे, विशाल पासी, बिट्टू किन्नर, गोपाल, अंकुर यादव, विनोद यादव, रामचन्द्र कुमार, अशोक यादव, शहाबुद्दीन, मोहम्मद इमरान, शहजाद खान, मोहम्मद सद्दाम, गौस मोइनुद्दीन अंसारी, राजा कुमार राय, नेऊर, लखींदर, पप्पू, छोटू गोंड, अशोक कुमार, शम्मी, आजाद कुरैशी जैसे नाम शामिल हैं।

इस विशेष अभियान की निगरानी खुद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी कर रहे हैं। गाजीपुर सिटी एसपी ज्ञानेंद्र ने बताया, "हमने गाजीपुर जनपद के 29 गंभीर अपराधियों की सूची जारी की है, जिनमें हत्या, लूट और गैंगस्टर एक्ट जैसे मामलों में आरोपी शामिल हैं। अफशा अंसारी इस सूची में सबसे ऊपर हैं। यह सूची इसलिए जारी की गई है ताकि जनता की मदद से फरार अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जा सके।

Read More
Next Story