
"हमले के पीछे पाकिस्तान की साजिश, अब जंग की तरफ बढ़ रहे हालात": फारूक अब्दुल्ला
Farooq Abdullah ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर चिंता व्यक्त की और एक बड़े टकराव की आशंका जताई.
Pahalgam terror attack 2025: जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने गुरुवार को पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने इस हमले के लिए सुरक्षा और खुफिया चूक को जिम्मेदार ठहराया, साथ ही पाकिस्तान पर क्षेत्र में अस्थिरता फैलाने का आरोप लगाया.
श्रीनगर में मीडिया से बात करते हुए अब्दुल्ला ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर चिंता व्यक्त की और एक बड़े टकराव की आशंका जताई. उन्होंने कहा कि हमें नहीं पता कल क्या होगा. आज दो देश लड़ाई के लिए तैयार हो रहे हैं. कोशिशें हो रही हैं कि ऐसा न हो और कोई समाधान निकले जिससे आतंकवादियों और इसके पीछे के लोगों को पकड़ा जा सके. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हमले पर दिए गए बयान का समर्थन करते हुए अब्दुल्ला ने पाकिस्तान की आलोचना की और खासतौर पर पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर के दो-राष्ट्र सिद्धांत पर दिए गए बयान को उकसावे वाला बताया.
उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि यह सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों की विफलता का मामला है. पाकिस्तान को शायद यह अच्छा नहीं लगा कि हम शांतिपूर्वक जीवन बिता रहे थे. उन्होंने हमारे लोगों के बीच भी गलत प्रचार फैलाया और इस तरह के हमले की योजना बनाई. लेकिन उन्होंने यह नहीं सोचा कि इसका असर भारत में मुसलमानों पर कैसे पड़ेगा.
अब्दुल्ला ने आगे कहा कि बीते 10 वर्षों से मुसलमानों को मिटा देने, मस्जिदों को जलाने जैसी बातें चल रही हैं, हम पहले से ही इसका सामना कर रहे हैं. अब पाकिस्तान के सेना प्रमुख ने दो-राष्ट्र सिद्धांत की बात कहकर माहौल को और भड़काया है. अगर युद्ध होता है तो वह बातचीत की मेज पर आएगा. लेकिन वहां क्या होगा, यह सिर्फ अल्लाह ही जानता है.
वहीं, फारूक अब्दुल्ला ने भारत सरकार द्वारा हमले के बाद भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने का आदेश दिए जाने पर भी कड़ी आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि यह कदम मानवता के खिलाफ है. कुछ लोग यहां 70 साल से रह रहे हैं, कुछ 25 साल से… उन्हें निकालना सही नहीं है.