
बिहार में NDA की बड़ी जीत, BJP बनी सबसे बड़ी पार्टी, नीतीश कुमार की कुर्सी पर सस्पेंस?
नीतीश कुमार बिहार में अब तक 9 बार सीएम पद की शपथ ले चुके हैं. लेकिन सवाल उठता है कि क्या 10वीं बार भी वो सीएम पद की शपथ ले पाएंगे, इस बात पर से अभी पर्दा उठना बाकी है.
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों ने सभी को चौंका दिया है. एनडीए 243 सीटों में से 203 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है. जिसमें बीजेपी जो 101 सीटों पर लड़ी थी वो 93 सीटों पर आगे है तो जेडीयू 82 सीटों पर आगे चल रही है. एनडीए के दूसरे सहयोगी दलों में लोक जनशक्ति रामविलास 19 सीटों पर हिंदुस्तानी अवामी मोर्चा 5 और राष्ट्रीय लोक मोर्चा 4 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है. जेडीयू को छोड़ दें तो एनडीए 121 सीटों पर आगे है. वैसे भी बीजेपी नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री चेहरा घोषित किए बगैर चुनाव लड़ी है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या बीजेपी बिहार में अपना मुख्यमंत्री बना सकती है. तो कौन होगा बिहार का मुख्यमंत्री?
बिहार में बीजेपी के प्रभारी और महासचिव विनोद तावड़े का बड़ा बयान सामने आया है जिसके बाद नीतीश कुमार को अगला सीएम बनाने को लेकर सस्पेंस पैदा हो गया है. विनोद तावड़े ने कहा कि हमने बिहार का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा है. सीएम कौन होगा इसका फैसला एनडीए में शामिल सभी घटक दल मिलकर करेंगे. एनडीए में बीजेपी और जेडीयू के अलावे जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवामी मोर्चा, उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा और चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति रामविलास शामिल है. हालांकि पूर्व में चिराग पासवान और जीतन राम मांझी साफ कर चुके हैं कि नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे.
बीजेपी ने साल 2010 के अपने प्रदर्शन को दोहराने में कामयाब रही है जो तब 91 सीटें हासिल की थी. साल 2025 में बीजेपी ने उस आंकड़े को पीछे छोड़ दिया है. बिहार विधानसभा चुनाव के मतगणना का रुझान जो सामने आ रहा है उससे बीजेपी की बांछे खिल गई है. बीजेपी 93 सीटों पर बढ़त के साथ बिहार में सबसे बड़ी दल बनने में कामयाब हुई है.
नीतीश कुमार बिहार में अब तक 9 बार सीएम पद की शपथ ले चुके हैं. लेकिन सवाल उठता है कि क्या 10वीं बार भी वो सीएम पद की शपथ ले पाएंगे, इस बात पर से अभी पर्दा उठना बाकी है.

