
दिल्ली में मौसम का कहर: न्यू अशोक नगर RRTS स्टेशन की उड़ी छत
RRTS Roof Damage: दिल्ली–मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर का यह 13 किमी का खंड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 5 जनवरी 2025 को उद्घाटित किया गया था. इस मौके पर उन्होंने देश की पहली सेमी-हाई स्पीड अर्बन ट्रांजिट प्रणाली में यात्रा भी की थी.
Dust Storm Delhi: दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में शुक्रवार शाम आए अचानक तेज़ धूल भरे तूफान ने दिल्ली–मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) परियोजना के अंतर्गत हाल ही में उद्घाटन हुए न्यू अशोक नगर स्टेशन को भारी नुकसान पहुंचाया है. आलम यह था कि तेज आंधी के दौरान आरआरटीएस मेट्रो स्टेशन की छत ही उड़ गई. बता दें कि इस स्टेशन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस वर्ष जनवरी में साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर के बीच ‘नमो भारत कॉरिडोर’ के हिस्से के रूप में उद्घाटित किया गया था. यह परियोजना लगभग ₹4,600 करोड़ की लागत से बनाई गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक, तेज हवाओं के चलते स्टेशन की छत का एक हिस्सा उखड़ गया और उड़ गया. घटना के कुछ ही घंटों बाद कई अधिकारी और निर्माणकर्मी मौके पर पहुंचकर स्थिति का आकलन करते देखे गए. हालांकि, अधिकारियों ने नुकसान की गंभीरता पर कोई आधिकारिक टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.
हालांकि, प्रभावित स्टेशन का वह हिस्सा फिलहाल आम यात्रियों के उपयोग में नहीं है. इसके आस-पास अभी भी निर्माण सामग्री पड़ी हुई है. साथ ही, दिल्ली मेट्रो के न्यू अशोक नगर स्टेशन को RRTS स्टेशन से जोड़ने का कार्य भी अभी चल रहा है.
इस स्टेशन का निर्माण शापूरजी पालोनजी समूह की सहायक कंपनी Afcons Infrastructure द्वारा किया गया है. इसे 2020 में दिए गए अनुबंध के तहत बनाया गया, जो दिल्ली–मेरठ RRTS लाइन के 82.15 किमी हिस्से में सराय काले खां से न्यू अशोक नगर तक के 4.3 किमी खंड (पैकेज-6) का हिस्सा है. इस परियोजना में एक वायाडक्ट, यमुना पर एक पुल, दो ऊंचे स्टेशन और जंगपुरा स्टैबलिंग यार्ड तक एक रैम्प शामिल है.
शुक्रवार शाम आए इस धूल भरे तूफान ने दिल्ली के कई इलाकों में कहर बरपाया. सराय रोहिल्ला और आईटीओ जैसे क्षेत्रों में पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए, जिससे यातायात बाधित हुआ और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. इससे एक दिन पहले गुरुवार को भी राजधानी में इसी तरह की मौसमीय स्थिति देखी गई थी. मौसम विभाग (IMD) ने हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में गर्जना और ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट, जबकि अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
वहीं, दिल्ली हवाई अड्डे पर भी तूफानी हवाओं के चलते विमान सेवाएं बाधित हुईं. रिपोर्ट्स के अनुसार करीब 15 फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा और कई अन्य उड़ानों में देरी हुई. एयर इंडिया ने कहा कि दिल्ली आने-जाने वाली उसकी कई उड़ानों को या तो डायवर्ट किया गया या उनमें देरी हुई. इंडिगो और स्पाइसजेट ने भी अपनी सेवाओं पर मौसम का प्रभाव पड़ने की बात स्वीकार की है.
चार महीने पहले हुआ था उद्घाटन
दिल्ली–मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर का यह 13 किमी का खंड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 5 जनवरी 2025 को उद्घाटित किया गया था. इस मौके पर उन्होंने देश की पहली सेमी-हाई स्पीड अर्बन ट्रांजिट प्रणाली में यात्रा भी की थी. इससे पहले वर्ष 2023 में साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक 17 किमी का “प्राथमिक खंड” भी प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटित किया गया था