
बिहार में पत्रकारों को ₹15,000 पेंशन, जीवनसाथी को भी मिलेगा लाभ- नीतीश कुमार की बड़ी घोषणा
Nitish Kumar pension announcement: पत्रकारों को दी गई इस राहत से न केवल उनकी सामाजिक स्थिति को मजबूती मिलेगी, बल्कि सरकार की मीडिया फ्रेंडली छवि को भी बल मिलेगा.
Bihar journalist pension hike: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को राज्य के मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए बड़ी घोषणा करते हुए ‘बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना’ के तहत मासिक पेंशन राशि ₹6,000 से बढ़ाकर ₹15,000 कर दी है. यह निर्णय पत्रकारों की सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा को मजबूत करने के उद्देश्य से लिया गया है. नीतीश कुमार ने इस घोषणा की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर की.
मुख्यमंत्री ने अपने पोस्ट में लिखा कि मुझे यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि ‘बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना’ के तहत सभी पात्र पत्रकारों को अब ₹6,000 के स्थान पर ₹15,000 मासिक पेंशन देने के निर्देश विभाग को दिए गए हैं. उन्होंने यह भी जोड़ा कि साथ ही, इस योजना के अंतर्गत पेंशन प्राप्त कर रहे पत्रकारों के निधन की स्थिति में, उनके आश्रित जीवनसाथी को ₹3,000 के स्थान पर ₹10,000 प्रति माह पेंशन आजीवन दिए जाने के निर्देश भी दिए गए हैं.
योजनाओं की बौछार
राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा लगातार सामाजिक सुरक्षा और राहत योजनाएं घोषित की जा रही हैं. इस महीने की शुरुआत में ही राज्य सरकार ने घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा की थी. इसके अलावा मुफ्त बिजली योजना के वित्तीय भार को कम करने के लिए सरकार ने सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने का फैसला किया है. इसके तहत रूफटॉप सोलर पैनल और संबंधित उपकरणों पर 50% केंद्रीय सब्सिडी की व्यवस्था की गई है.
सियासी हलचल
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह घोषणा ऐसे समय की है, जब वे हाल ही में विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के साथ तीखी बहस में उलझ गए थे. उन्होंने तेजस्वी को "तुम अभी बच्चे हो" कहकर राजनीतिक हलकों में हलचल पैदा कर दी थी.