बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जेडीयू ने जारी की 57 उम्मीदवारों की पहली सूची, लिस्ट में कोई मुसलिम नहीं
x

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जेडीयू ने जारी की 57 उम्मीदवारों की पहली सूची, लिस्ट में कोई मुसलिम नहीं

सरायरंजन से विजय कुमार चौधरी, मोकामा से अनंत सिंह और फुलवारी से श्याम रजक को उम्मीदवार बनाया गया है.


Click the Play button to hear this message in audio format

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए जेडीयू ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. पार्टी ने पहली सूची में 57 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं. सरायरंजन से विजय कुमार चौधरी, मोकामा से अनंत सिंह और फुलवारी से श्याम रजक को उम्मीदवार बनाया गया है.

एनडीए में जो सीट बंटवारे को लेकर जो समझौता हुआ है उसमें जेडीयू 101 सीटों पर इस बार चुनाव लड़ने जा रही है. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राज्य में सत्तारूढ़ गठबंधन के दल जनता दल यूनाइटेड ने प्रत्याशियों पहली सूची जारी की और पहली लिस्ट में एक भी मुस्लिम नाम नहीं है.

जदयू ने गायघाट सीट से लोजपा(आर) की सांसद वीणा देवी की बेटी कोमल सिंह को टिकट दिया गया है. कोमल सिंह के पिता दिनेश सिंह जेडीयू से एमएलसी हैं. पहले ये अनुमान लगाया जा रहा था वह लोजपा (रामविलास) से प्रत्याशी होंगी हालांकि जब यह सीट जदयू के खाते में गईं तो वह वहां से कैंडिडेट बनीं है. जेडीयू नेबरबीघा के सिटिंग विधायक सुदर्शन कुमार का टिकट काट दिया है. कुशेश्वरस्थान से अमन भूषण हजारी का टिकट कट गया है.

अन्य उम्मीदवारों के नाम पर नजर डालें तो सोनबरसा से रत्नेश सदा, बहादपुर मदन सहनी, गायघाट से कोमल सिंह वैशाली से सिद्धार्थ पटेल, महनार से उमेश सिंह कुशवाहा, राजगीर से कौशल कुमार, आलम नगर से नरेंद्र नरायण यादव और मसौढ़ी से अरुण सिंह को टिकट बनाया है.

Read More
Next Story