
कोडीन कफ सिरप मामले में विधानसभा में बोले योगी- यूपी में इससे एक भी मौत नहीं !
कोडीन कफ सिरप पर सपा को घेरते हुए यूपी सीएम ने कहा कि जिस होलसेलर ने इसको बेचा है उसको सपा सरकार में लाइसेंस दिया गया था।उन्होंने कहा कि समय आने पर बुलडोज़र भी चलेगा।
कोडीन कफ सिरप की तस्करी के मामले पर कार्रवाई जारी है।इस बीच यूपी के मुख्यमंत्री ने इस मामले पर बड़ा बयान दिया है।यूपी सीएम ने कहा है कि 'कोडीन कफ सिरप से उत्तरप्रदेश में एक भी मौत नही हुई है।’ योगी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी को घेरते हुए यूपी विधानसभा में कहा कि जिस होलसेलर ने यह कफ सिरप बेचा है उसको 2016 में सपा सरकार में लाइसेंस दिया गया था।उन्होंने चेतावनी दी कि समय आने पर बुलडोज़र भी चलेगा।
कोडीन कफ़ सिरप से यूपी में एक भी मौत नहीं: योगी-
यूपी विधानसभा सत्र के दूसरे दिन योगी सरकार को घेरते हुए समाजवादी पार्टी ने कोडीन युक्त कफ सिरप का मामला उठाया।पहले दिन सपा विधायकों ने कफ सिरप की बोतल लेकर विधानभवन में प्रदर्शन किया था तो वहीं सपा अध्यक्ष ने भी कई बार इस मामले पर सरकार को घेरते हुए और कार्रवाई की माँग करते हुए सवाल उठाया है।सोमवार को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा।सदन में बोलते हुए योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि कोडीन युक्त कफ सिरप से यूपी में कोई मौत नहीं हुई।अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले में NDPC एक्ट के तहत कार्रवाई होगी और मामले में उत्तरप्रदेश सरकार को कोर्ट में जीत हासिल हुई है।
यूपी सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘उत्तरप्रदेश में इसका जो होलसेलर या जो बड़े होलसेलर हैं जिसको सबसे पहले एसटीएफ ने पकड़ा था उसको 2016 में समाजवादी पार्टी ने लाइसेंस जारी किया था।’ योगी ने सपा नेताओं की आरोपियों के साथ तस्वीर पर भी सपा को घेरा।नेता विरोधी दल माता प्रसाद पांडे की ओर संकेत करते हुए योगी ने कहा कि नेता विरोधी दल जिनके बारे में मैं मानता हूँ कि उम्र के चौथे पड़ाव में व्यक्ति को सच बोलना चाहिए लेकिन इस उम्र में समाजवादी उनको झूठा बुलवा देते हैं।’
योगी में बुलडोज़र कार्रवाई की माँग पर कहा 'समय आने पर चलेगा बुलडोज़र’ -
अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर नाम लिए बिना कटाक्ष करते हुए योगी ने कहा कि 'देश मे दो नमूने हैं।एक दिल्ली में दूसरे लखनऊ में बैठते हैं।देश मे जब कोई चर्चा होती है तो वह देश छोड़कर भाग जाते हैं।मुझे लगता है,यही आपके बबुआ के साथ भी हो रहा होगा वह भी देश से इंग्लैंड के सैर सपाटे पर चले जाएंगे आप लोग यहां चिल्लाते रहेंगे।’ योगी ने कहा ‘इसमे जितनी गहराई में जाएंगे घूम फिर कर वही मामला आता है कि कोई न कोई समाजवादी पार्टी से जुड़ा नेता या व्यक्ति होता है। जो अवैध ट्रांजैक्शन हुआ है वो भी आपके एक लोहिया वाहिनी नेता के अकाउंट के माध्यम से हुआ एसटीएफ इसमे जांच कर रही है।’ उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि समय आने पर बुलडोज़र भी चलेगा।कोई भी आरोपी छूटेगा नहीं।उन्होंने कहा कि 'बुलडोज़र एक्शन के वक्त चिल्लाना मत।’
यहाँ प्रोडक्शन नहीं होता, तमिलनाडु में बने सिरप से मौत-
कफ़ सिरप के अवैध कारोबार के मामले में अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी देते हुए यूपी सीएम ने सदन में बताया कि सरकार ने जो कार्रवाई की इसमे 79 अभियोग दर्ज किए गए हैं।225 अभियुक्त नामजद किए गए हैं।78 अभियुक्त अबतक गिरफ्तार किए हैं, 134 फर्म पर छापेमारी की कार्रवाई हुई है।योगी ने कोडीन कर सिरप के सिंडिकेट के दूसरे राज्यों से जुड़े होने की बात दोहराई।कार्रवाई की जानकारी देते हुए कि कहा कि यूपी में कोडीन कफ सिरप के केवल स्टॉकिस्ट हैं, होलसेलर हैं।
योगी ने कहा कि इसका यहां प्रोडक्शन नही होता।इसका प्रोडक्शन मध्यप्रदेश,हिमाचल और अन्य राज्यों में होता है।मौत के प्रकरण अन्य राज्यों में हुए।जो मौत के प्रकरण हुए वो तमिलनाडु में बने हुए सिरप से हुए।यूपी सीएम ने कहा कि यह पूरा प्रकरण एडिटेशन का नहीं, यह अवैध डाइवर्ज़न का है।इस डाइवर्ज़न के कारण इन होलसेलर्स ने इसको उन देशों व उन राज्यों में पहुंचाया जहां मद्यनिषेध है।लेकिन वहां नशे के आदी लोगो को इसको लेने की आदत है वहां उसका दुरुपयोग हुआ जबकि बिना चिकित्सकीय परामर्श के इसका सेवन नहीं हो सकता,खासकर बच्चो के लिए।यूपी सीएम ने कहा कि हर कोई कफ़ सिरप लेता है लेकिन डॉक्टर के परामर्श से।सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘चूकिं पढ़ाई लिखाई से आपका कोई वास्ता है नहीं इसलिए आप चिल्लाते रहते हैं।’

