
दिल्ली में अब GRAP-4 की दो पाबंदियां परमानेंट, PUCC नहीं तो पेट्रोल नहीं, गैर-BS6 वाहनों की एंट्री बंद
दिल्ली सरकार ने तय किया है कि राजधानी में मौजूदा वायु गुणवत्ता का स्तर चाहे जो भी हों, ये दोनों उपाय लागू रहेंगे।
दिल्ली में प्रदूषण के बिगड़ते हालात को देखते हुए दिल्ली सरकार ने दो बड़े फैसले लिए हैं। सरकार ने ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP-4) के तहत लागू दो पाबंदियों को स्थायी कर दिया गया है। इसका मतलब ये हुआ कि जिन गाड़ियों के पास पॉल्यूशन कंट्रोल सर्टिफिकेट PUCC नहीं होगा, उन्हें अगले आदेश तक पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा दिल्ली के बाहर से आने वाले उन वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है जोकि भारत स्टेज-VI (BS6) उत्सर्जन मानकों पर खरे नहीं उतरते।
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने इन फैसलों की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि राजधानी में गंभीर वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने के प्रयासों के तहत ये फैसला लिया गया है। दिल्ली सरकार ने इस सप्ताह की शुरुआत में ही इसे स्थायी उपाय के रूप में अधिसूचित कर दिया था।
यह फैसला दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में लिया गया, जिसके तहत वाहन मालिकों के लिए वैध PUCC रखना अनिवार्य कर दिया गया है। और दिल्ली के बाहर से आने वाले BS6 से कम मानकों वाले वाहनों के प्रवेश पर भी प्रतिबंध रहेगा।
अधिकारियों के अनुसार, मौजूदा वायु गुणवत्ता स्तर चाहे जो भी हों, ये दोनों उपाय लागू रहेंगे। सिरसा पहले भी कह चुके हैं कि वायु प्रदूषण के सबसे बड़े कारणों में वाहन उत्सर्जन शामिल है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने कहा, “वैध PUC प्रमाणपत्र के बिना वाहन चलाना दिल्ली की हवा के खिलाफ अपराध करने से कम नहीं है।”
शनिवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता लगातार दूसरे दिन ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी रही, हालांकि सप्ताह की शुरुआत में इसमें थोड़ी सुधार देखने को मिला था। शनिवार रात 10 बजे औसत AQI 391 दर्ज किया गया। मंगलवार (23 दिसंबर) को AQI ‘गंभीर’ स्तर पर पहुंच गया था, जिसके बाद बुधवार को इसमें सुधार होकर औसत AQI 271 के साथ ‘खराब’ श्रेणी में आया। शुक्रवार को फिर से वायु गुणवत्ता बिगड़ गई।

