
गंजापन छिपाने पर पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज, ग्रेटर नोएडा इलाके में अजब-गजब किस्सा
बिसरख थाने में दर्ज एफआईआर में महिला का कहना है कि उसके पति ने न सिर्फ बालों का असली राज छिपाया,बल्कि अपनी वास्तविक आय और शैक्षणिक पृष्ठभूमि सहित जीवन से जुड़े अहम तथ्य भी छिपाए।
जनवरी 2024 में शुरू हुई एक शादी अब पुलिस केस में बदल गई है। एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसके पति ने अपनी शक्ल-सूरत, शिक्षा, आय और अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी में कथित संलिप्तता सहित कई बातों पर उसे गुमराह किया।समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, ग्रेटर नोएडा वेस्ट इलाके के गौर सिटी एवेन्यू-1 की निवासी लविका गुप्ता ने अपने पति संयम जैन और चार ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
गुप्ता का कहना है कि शादी से पहले उन्हें ‘घने बालों’ वाले पति का वादा किया गया था, लेकिन विवाह के बाद पता चला कि जैन पूरी तरह गंजे हैं और हेयर पैच का इस्तेमाल करते हैं। दंपति की शादी 16 जनवरी 2024 को हुई थी। बिसरख थाने में दर्ज एफआईआर के अनुसार, गुप्ता ने आरोप लगाया कि उनके पति ने अपनी वास्तविक आय और शैक्षणिक पृष्ठभूमि सहित जीवन से जुड़े अहम तथ्य छिपाए।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जैन ने उन्हें ब्लैकमेल किया, निजी तस्वीरें सार्वजनिक करने की धमकी दी और शारीरिक रूप से मारपीट की। पुलिस के मुताबिक, महिला ने यह भी कहा है कि विदेश यात्रा के दौरान उसके पति ने उसके साथ मारपीट की और उस पर थाईलैंड से भारत मारिजुआना लाने का दबाव बनाया।
पुलिस ने पति और उसके चार ससुराल वालों सहित कुल पांच लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत मामला दर्ज किया है। लगाए गए आरोपों में धारा 85 (पति या उसके रिश्तेदारों द्वारा क्रूरता), धारा 352 (शांति भंग कराने के इरादे से जानबूझकर अपमान), धारा 351 (आपराधिक धमकी), धारा 316 (आपराधिक विश्वासघात) और धारा 115 (मारपीट) शामिल हैं। इसके अलावा दहेज निषेध अधिनियम की धारा 3 और 4 भी लगाई गई हैं।
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

