कई प्रयासों के बाद मिला सटीक इलाज, ‘रोटेटर कफ रिपेयर’ सर्जरी से महिला को राहत
x

कई प्रयासों के बाद मिला सटीक इलाज, ‘रोटेटर कफ रिपेयर’ सर्जरी से महिला को राहत

Supraspinatus Muscle Tear: रोटेटर कफ की चोटें, खासकर सुप्रास्पिनेटस मसल से जुड़ी, इंसान की रोजमर्रा की जिंदगी पर बड़ा असर डालती हैं।


Rotator Cuff Repair: नोएडा के प्रकाश हॉस्पिटल ने एक 45 साल की महिला मरीज की जटिल कंधे की सर्जरी के बाद सफल रिकवरी की खुशी साझा की है। यह ऑपरेशन ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. मयंक चौहान और उनकी टीम ने किया। यास्मीन नाम की यह मरीज काफी समय से कंधे में तेज दर्द और हाथ उठाने में दिक्कत का सामना कर रही थीं। उन्हें "सुप्रास्पिनेटस मसल टियर" यानी रोटेटर कफ इंजरी की समस्या थी। कई हॉस्पिटल्स में इलाज कराने के बावजूद आराम नहीं मिला, जिसके बाद वह प्रकाश हॉस्पिटल पहुंचीं।

यहां जांच के बाद डॉ. मयंक चौहान और उनकी टीम ने "रोटेटर कफ रिपेयर के साथ सब-एक्रोमियल डी-कंप्रेशन" नामक सर्जरी करने का फैसला लिया, जो खासतौर पर पुराने या नजरअंदाज किए गए मामलों में काफी जटिल मानी जाती है। सर्जरी पूरी तरह सफल रही और अब यास्मीन को ना सिर्फ दर्द से राहत मिली है बल्कि उनका हाथ भी पहले की तरह चलने लगा है।

इस केस के बारे में बात करते हुए डॉ. मयंक ने कहा कि रोटेटर कफ की चोटें, खासकर सुप्रास्पिनेटस मसल से जुड़ी, इंसान की रोजमर्रा की जिंदगी पर बड़ा असर डालती हैं। यास्मीन का केस इसलिए भी मुश्किल था क्योंकि पहले की कोशिशें नाकाम रही थीं। खुशी है कि हम उनकी लाइफ में फिर से मूवमेंट और सुकून ला पाए।

Read More
Next Story