यूपी में राजनीतक दलों में बीच ‘आई लव… ‘ पोस्टर वॉर

यूपी में ‘I Love…’ पोस्टर वॉर, योगी, अखिलेश, राहुल, बुलडोज़र, रोज़गार- संविधान भी शामिल

यूपी में राजनीतिक दलों के बीच पोस्टर वॉर तेज़ हो गई है। बीजेपी, सपा एयर कांग्रेस कार्यालयों के बाहर योगी, अखिलेश और राहुल गांधी के लिए लगाये गए पोस्टर और होर्डिंग्स चर्चा का विषय बने हुए हैं।


कानपुर में ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर पर बवाल और बरेली में हुई हिंसा और पुलिस लाठीचार्ज के बाद यूपी में इसी मुद्दे पर ‘पोस्टर वॉर’ शुरू हो गया है।बीजेपी, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने नेताओं के नाम से पोस्टर और होर्डिंग लगाकर इसे सियासी मुद्दा बना दिया है।इन दलों के कार्यालय के बाहर ये पोस्टर देखे जा सकते हैं।वहीं अपने नेताओं की खूबी को बताने के लिए लगाए गए इन पोस्टर्स में बुलडोज़र, संविधान,समाजवाद और रोज़गार तक की एंट्री हो चुकी है।

6 सितंबर को कानपुर से शुरू हुआ ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर के विवाद के बाद बरेली में 26 सितंबर को जुमे की नमाज़ के बाद हिंसा और उपद्रव पर कार्रवाई जारी है।वहीं दूसरी तरफ़ राजनीतिक दलों के बीच इस मुद्दे पर पोस्टर वॉर की शुरुआत हो गई है।बीजेपी, सपा और कांग्रेस ने अपने अपने नेताओं के नाम से ‘ आई लव… ‘ पोस्टर- होर्डिंग्स लगा दिए हैं।सोशल मीडिया से लेकर गली चौराहों तक अब ये सियासी पोस्टर चर्चा में हैं।

‘ आई लव… पोस्टर में योगी, अखिलेश और राहुल गांधी-

आई लव मोहम्मद पोस्टर पर विवाद बढ़ने के बाद अब सियासी दलों ने इस मुद्दे पर अनौपचारिक कैंपेन शुरू कर दिया है।राजनीतिक दलों के पोस्टर और जवाब पोस्टर से सियासी माहौल गर्म हो गया है।पोस्टर विवाद के बाद हुई हिंसा मामले में बरेली में मौलाना तौकीर रज़ा की गिरफ्तारी के बाद लखनऊ में ‘आई लव श्री योगी आदित्यनाथ’ की होर्डिंग लगायी गई।यह होर्डिंग बीजेपी युवा मोर्चा के नेता अमित त्रिपाठी ने लगायी। होर्डिंग बीजेपी कार्यालय के बाहर और कई चौराहों पर लगी तो सियासी गलियारों इसकी में चर्चा होने लगी।इस होर्डिंग में योगी आदित्यनाथ के नाम के साथ बुलडोज़र एक्शन की भी तारीफ़ की गई है।होर्डिंग में लिखा है ‘आई लव बुलडोज़र’।इसके बाद समाजवादी पार्टी के कार्यालय के बाहर अखिलेश यादव के नाम से भी पोस्टर गए हैं।सपा के राष्ट्रीय सचिव विवेक सिंह यादव ने जवाब में ‘आई लव अखिलेश’ की होर्डिंग्स लगायी हैं।ख़ास बात यह है कि बुलडोज़र के काउंटर में इन पोस्टरों पर ‘आई लव शिक्षा, विकास, रोज़गार’ भी लिखा हुआ है।अखिलेश यादव के लोकप्रिय कार्यों क़ी तस्वीर भी इसमें लगायी गई हैं।

संविधान रक्षा के नैरेटिव और विपक्षी एकता को भी पोस्टर में जगह-

इस बीच कांग्रेस ने भी इस पोस्टर वॉर में एंट्री करते हुए पहले कानपुर और फिर लखनऊ में ‘आई लव राहुल गांधी’ का पोस्टर लगा दिया।कांग्रेस के कई पोस्टरों में ‘आई लव संविधान’ भी लिखा है।रोचक यह है कि कांग्रेस के कई पोस्टर तो अखिलेश यादव के पोस्टरों के साथ ही लगाये गए हैं।ज़ाहिर है ऐसे पोस्टर से संविधान की रक्षा के नैरेटिव और विपक्षी एकता का संदेश देने की कोशिश की गई है।राजनीतक विश्लेषक इस पोस्टर वॉर को सियासी दलों के कार्यकर्ताओं का उत्साह और एक दूसरे को जवाब देने की रणनीति के तौर पर देख रहे हैं।साथ ही इसमें सियासी दलों का लाभ यह है कि सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने की वजह से इससे पार्टी के पक्ष में माहौल बन रहा है।वहीं इन पोस्टरों को लेकर कोई टकराव न हो इसपर प्रशासन की नज़र है।नवरात्र और दशहरे के आयोजनों को देखते हुए भी पुलिस प्रशासन ने साम्प्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए निगरानी बढ़ा दी है।

Read More
Next Story