अब नीतीश नहीं पलटेंगे, बल्कि युवा उन्हें पलट देंगे: गयाजी में बोले अखिलेश यादव
x
अखिलेश ने गयाजी के बेलागंज के अलावा बोधगया विधानसभा के टनकुप्पा में भी सभा की

'अब नीतीश नहीं पलटेंगे, बल्कि युवा उन्हें पलट देंगे': गयाजी में बोले अखिलेश यादव

अखिलेश ने कहा कि इस बार का चुनाव सिर्फ उम्मीदवार बदलने का नहीं बल्कि सरकार बदलने का है। कहा कि जब सरकार बदलेगी, तभी बिहार बदलेगा।


समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को बेलागंज की सभा में बीजेपी और नीतीश सरकार पर सीधा हमला बोला। कहा कि भाजपा को हमने अवध में हरायया। अब आप मगध में हराइए। तब युवा तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री

अखिलेश ने गयाजी के बेलागंज के अलावा बोधगया विधानसभा के टनकुप्पा में भी सभा की। टनकुप्पा में भी नीतीश व मोदी पर जमकर बरसे। उन्होंने हर जगह की सभा मे तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने और महागठबन्धन की सरकार बनाने की अपील की।

अखिलेश यादव की जनसभा में पहुंची भीड़। अखिलेश बोले- युवा तेजस्वी नए जोश से बिहार का विकास करेंगे महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह यादव के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा कि इस बार का चुनाव सिर्फ उम्मीदवार बदलने का नहीं बल्कि सरकार बदलने का है। कहा कि जब सरकार बदलेगी, तभी बिहार बदलेगा। युवा तेजस्वी नए जोश के साथ बिहार का विकास करेंगे।

उन्होंने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि अब नीतीश नहीं पलटेंगे। इस बार तो जनता ही उन्हें पलट देगी। बोले कि बीस साल के नीतीश राज और ग्यारह साल के मोदी राज का हिसाब लेने का वक्त आ गया है। अखिलेश यादव ने सभा में युवाओं को भी लुभाने की कोशिश की। कहा कि जब तेजस्वी सरकार में थे, तब युवाओं को रोजगार देने की शुरुआत की। लेकिन बीजेपी ने साजिश कर सरकार गिरवा दी। भाजपा के एजेंडे में युवाओं को सरकारी नौकरी देना है ही नहीं।

अखिलेश बोले- मैंने जो सड़कें बनाई, उस पर प्रधानमंत्री हवाई जहाज उतारते हैं पूर्व मुख्यमंत्री ने भीड़ से अपील करते हुए कहा कि आप तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाइए। हम अपने अनुभव के साथ बिहार का नया नक्शा बनाएंगे। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मैंने जो सड़कें बनाईं, उन पर आज प्रधानमंत्री हवाई जहाज उतारते हैं लेकिन गुजरात में ऐसी सड़क एक भी नहीं है। सभा में राजद सांसद डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव सहित कई स्थानीय नेता मौजूद रहे। भीड़ में जोश और नारों के बीच अखिलेश यादव ने महागठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की अपील की।

Read More
Next Story