गैस मास्क पहनकर संसद में पहुंचे विपक्षी सांसद, दिल्ली की ज़हरीली हवा को लेकर जताया विरोध
x
विपक्षी सांसद दिल्ली की बिगड़ती वायु गुणवत्ता को उजागर करने के लिए गैस मास्क पहनकर संसद पहुंचे।

गैस मास्क पहनकर संसद में पहुंचे विपक्षी सांसद, दिल्ली की ज़हरीली हवा को लेकर जताया विरोध

दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) मंगलवार को मिली हल्की राहत के बाद बुधवार को एक बार फिर ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गया। बुधवार सुबह करीब 7 बजे AQI 376 दर्ज हुआ, जो ‘गंभीर’ (Severe) स्तर के क़रीब है।


दिल्ली की लगातार खराब होती हवा को लेकर भले ही संसद में अभी तक बहस नहीं हुई है, लेकिन इसका मसला संसद तक पहुंच गया है। विपक्षी नेता शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन संसद परिसर में गैस मास्क पहनकर पहुंचे, जो राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते वायु प्रदूषण के खिलाफ उनका विरोध प्रदर्शन था। कई सांसद मुंह पर मास्क लगाए हुए भी दिखे।

गैस मास्क पहनकर संसद परिसर में विपक्षी सांसद में दाखिल हुए विपक्षी सांसदों का मकसद यह दिखाना था कि राष्ट्रीय राजधानी की हवा किस तरह “सांस लेने लायक नहीं” रह गई है, जिसका असर करोड़ों लोगों—खासतौर पर बच्चों और बुज़ुर्गों—पर पड़ रहा है। विरोध का यह वीडियो ऑनलाइन व्यापक रूप से फैल गया, जिससे जनता की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई और वायु प्रदूषण प्रबंधन को लेकर चिंताएँ और गहरी हो गईं।


इससे पहले कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा था कि संसद को देश के कई हिस्सों में बिगड़ती वायु गुणवत्ता को भी अपने कामकाज की सूची में शामिल कर उस पर चर्चा करनी चाहिए। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार प्रियंका ने कहा कि “हमें प्रदूषण जैसी चीज़ों पर भी चर्चा करनी चाहिए। हमें कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी बात करनी चाहिए।”

दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) मंगलवार को मिली हल्की राहत के बाद बुधवार को एक बार फिर ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गया। बुधवार सुबह करीब 7 बजे AQI 376 दर्ज हुआ, जो ‘गंभीर’ (Severe) स्तर के क़रीब है। यह मंगलवार के 372 के औसत स्तर से थोड़ा अधिक है। इससे दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में जाती है और खतरनाक स्तर की सीमा पर पहुँचती है।

Read More
Next Story