
अब MP के खरगोन जिले के मंडलेश्वर में दूषित पानी से हड़कंप, 14 लोग बीमार
Khargone contaminated water: स्थानीय लोगों के अनुसार, पेयजल में ड्रेनेज का पानी मिलकर सप्लाई हो रहा था, जिसे लेकर जिला कलेक्टर को शिकायत की गई है।
Mandleshwar water crisis: इंदौर की त्रासदी से लोग अभी उबर भी नहीं पाए थे कि अब खरगोन जिले के पवित्र नगर मंडलेश्वर में पानी ने हड़कंप मचा दिया। वार्ड नंबर 8 में लोगों के घरों में बह रहा मटमैला और दूषित पानी अब केवल प्यास बुझाने का जरिया नहीं, बल्कि बीमारी स्रोत बन गया है। किसी ने सोचा भी नहीं था कि नर्मदा किनारे बसे इस शहर में पानी उल्टी, दस्त और पेट के छाले का कारण बन जाएगा। वार्ड में अब तक करीब 14 लोग स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा दवाइयों के माध्यम से इलाज करवा रहे हैं।
प्रशासन की प्रतिक्रिया
घटना की जानकारी मिलने के बाद तहसीलदार संजय बावेल, सीएमओ संजय रावल, पार्षद नितिन पाटीदार और पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मनोज शर्मा मौके पर पहुंचे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मंडलेश्वर के डॉक्टरों का कहना है कि वार्ड के लोगों ने बताया कि पानी मटमैला आ रहा है। उल्टी, दस्त और पेट में छाले जैसी समस्या लोगों में देखी गई है। करीब 14 लोगों को दवाइयां दी गई हैं, किसी की हालत गंभीर नहीं है।
वहीं, तहसीलदार संजय बावेल का कहना है कि वार्ड 8 में जलप्रदाय के दौरान शुरू में पानी गंदा आ रहा था। हम पूरी पाइपलाइन की जांच कर रहे हैं कि कहीं लीकेज तो नहीं है या पानी कहीं और से मिलकर आ रहा है। लोगों ने बताया कि तीन-चार दिन से उनकी तबीयत खराब है।
दूषित पानी का स्रोत
स्थानीय लोगों के अनुसार, पेयजल में ड्रेनेज का पानी मिलकर सप्लाई हो रहा था, जिसे लेकर जिला कलेक्टर को शिकायत की गई है। स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रभावित लोगों का इलाज कर रहा है।

