अब यूपी में पेपर लीक करने वालों की खैर नहीं, क्या है योगी सरकार की नई नीति
x

अब यूपी में पेपर लीक करने वालों की खैर नहीं, क्या है योगी सरकार की नई नीति

पेपरलीक पर लगाम लगाने के लिए यूपी सरकार ने नई नीति बनाई है. सरकार के मुताबिक इस व्यवस्था से अब एग्जाम को पारदर्शिता से संपन्न कराया जा सकेगा.


क्या सरकारें बिना लीक पेपर नहीं करा सकतीं. पेपर लीक का दंश किसी एक राज्य तक सीमित नहीं है. नीट- यूजी एग्जाम 2024 को लेकर सनसनीखेज खबरें सामने आ रही है तो वहीं सरकार ने यूजीसी नेट एग्जाम (जून 2024) को अब निरस्ट कर दिया है. शिक्षा मंत्री का तर्क है जैसे ही डॉर्क नेट और टेलीग्राम पर पेपर प्रसारित होने की जानकारी मिली हमने पारदर्शिता के लिए एग्जाम को कैंसिल करने का फैसला किया. हालांकि यहां हम बात देश के सबसे बड़े सूबे में से एक यूपी की करेंगे जहां पिछले सात साल में एक के बाद एक कई एग्जाम को पेपर लीक की वजह से कैंसिल करना पड़ा. विपक्ष का कहना है कि अगर सरकार पेपर भी ठीक से नहीं करा सकती तो इस्तीफा दे देना चाहिए. लेकिन इन सबके बीच योगी आदित्यनाथ सरकार ने कई अहम फैसले किए हैं.

क्या है नई नीति

  • अब चार एजेंसियों को एग्जाम संपन्न कराने की अलग अलग जिम्मेदारी दी जाएगी.
  • परीक्षार्थियों को अपने कमिश्नरी से बाहर एग्जाम देना होगा.
  • इसका अर्थ यह है कि अगर आप गोरखपुर मंडल के रहने वाले हैं तो एग्जाम सेंटर इस मंडल के जिलों में नहीं होगा.
  • दिव्यांग जन और महिलाओं को इससे छूट हासिल होगी.
  • चार लाख से अधिक परीक्षार्थी होने पर दो चरणों में होगी परीक्षा
  • आयोग और बोर्ड में ही ओएमआर शीट की स्कैनिंग होगी.
  • पहली श्रेणी में राजकीय इंटर कॉलेज, मेडिकल कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज को सेंटर बनाया जाएगा
  • दूसरी श्रेणी में एडेड स्कूल सेंटर बनेंगे.
  • वित्त विहीन स्कूल या कॉलेज में सेंटर नहीं बनाए जाएंगे.

प्रश्नपत्र के हर पेज पर बार कोड
प्रश्न पत्र के हर पेज पर गोपनीय सुरक्षा चिह्न के साथ कोड होगा. इसमें यूनीक बार कोड, क्यूआर कोड, यूनिक सीरियल नंबर की व्यवस्था होगी ताकि किसी भी समय जानकारी हासिल की जा सके.इसके साथ ही प्रश्नपत्र ले जाने के लिए मल्टीलेयर पैकेजिंग होगी जिसके साथ टेंपरिंग नहीं हो सकेगी. जो एजेंसी पश्नपत्र की छपाई करेंगी उनकी जांच नियमित तौर पर एग्जाम कंट्रोलर करेंगे. ओएमआर शीट तीन सेट में होगी जिसकी मूल कॉपी आयोग के पास होगी.

पिछले तीन महीने में ये पेपर हुए थे लीक

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती, समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी, यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं जीव विज्ञान और गणित का पेपर.

Read More
Next Story