कुछ इस तरह दिखेगा रेखा मंत्रिमंडल, BJP ने हर समाज-इलाके को साधा
x

कुछ इस तरह दिखेगा रेखा मंत्रिमंडल, BJP ने हर समाज-इलाके को साधा

दिल्ली सीएम के नाम के बाद सबकी नजर मंत्रिमंडल के सदस्यों पर थी। अब वो लिस्ट भी सामने आ चुकी है। बीजेपी ने जिन लोगों को मौका दिया है उसके जरिए सभी समाज और इलाके को साधा है।


Delhi CM Oath Ceremony: दिल्ली को अगला सीएम मिल चुका है। रामलीला मैदान में रेखा गुप्ता अपने पद की शपथ लेंगी, वहीं सबकी नजर उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों पर टिकी हुई थी। अब वो लिस्ट भी सामने आ चुकी है। इस लिस्ट में प्रवेश साहिब सिंह, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, कपिल मिश्रा, रविंद्र इंदराज सिंह और पंकज कुमार सिंह को जगह मिली है।

प्रवेश साहिब सिंह

प्रवेश साहिब सिंह को जाएंट किलर बताया जा रहा है। इन्होंने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को मात दी थी। जाट समाज से इनका नाता है। दिल्ली की १० जाट बहुल सीटों पर बीजेपी ने जीत भी दर्ज की है।

आशीष सूद

दिल्ली की राजनीति में बीजेपी के लिए पंजाबी और वैश्य समाज बैक बोन की तरह रहे हैं। अब जबकि वैश्य समाज से आने वाली रेखा गुप्ता को सीएम बनाया गया है वहीं आशीष सूद को मंत्रिमंडल में शामिल कर पंजाबी समाज को संदेश दिया गया है।

मनजिंदर सिंह सिरसा

मनजिंदर सिंह का नाता बीजेपी से उस वक्त से था जब वो अकाली दल के टिकट पर चुनाव लड़ते थे। मंत्रिमंडल में उन्हें जगह देकर सिख समाज और पंजाब चुनाव को साधने की कोशिश की गई है।

कपिल मिश्रा

कपिल मिश्रा, बीजेपी के फायर ब्रांड नेता है। बीजेपी का हिस्सा बनने से पहले आप से भी नाता रहा। करावल नगर से विधायक हैं। इनके चयन के जरिए बीजेपी ने पूर्वांचली वोटर्स को साधने की कोशिश की गई है. यह पार्टी के ब्राह्मण चेहरा भी हैं।

पंकज कुमार सिंह

पंकज कुमार सिंह मूल तौर बिहार के बक्सर के रहने वाले और पेशे से डेंटिस्ट हैं। इनका भी पूर्वांचली कनेक्शन है। 2025 के चुनाव में बीजेपी ने आप और कांग्रेस की तुलना में पूर्वांचली समाज से आने वालों को कम टिकट दिए थे। लेकिन मंत्रिमंडल में जगह देकर संदेश दिया है कि वह समाज उनके लिए कितना मायने रखता है। ठाकुर समाज से आने वाले पंकज सिंह को मंत्रिमंडल में देकर ना सिर्फ पूर्वांचली बल्कि बिहार के राजपूत समाज को भी संदेश देने की कोशिश की गई है।

विधायक बनने से पहले वे निगम पार्षद रह चुके हैं। उन्होंने चुनाव में आम आदमी पार्टी के महेंद्र याव को 12,876 वोट से हराया है। उनके खिलाफ मैदान में कांग्रेस से एडवोकेट जितेंद्र सोलंकी थे।

रविंद्र इंदराज सिंह

बवाना से यह विधायक हैं और दलित समाज से नाता है। बताया जाता है कि इस दफा दिल्ली के दलित समाज ने भी बीजेपी को पूरजोर समर्थन दिया है, लिहाजा इस समाज को मंत्रिमंडल में जगह देकर ना सिर्फ दिल्ली बल्कि अलग अलग राज्यों में रहने वाले इस समाज को बताने की कोशिश की गई है कि हम सिर्फ बयानों से ही नहीं बल्कि एक्शन से भी साथ हैं।

50 साल के रविंद्र इंद्रराज भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य भी हैं। इंद्रराज ने बवाना सीट पर आम आदमी पार्टी के विधायक जय भगवान उपकार को 31 हजार से अधिक वोटों से परास्त किया। पेशे से बिजनेसमैन इंद्रराज दलितों के मुद्दे पर लंबे समय से काम करते रहे हैं। वह दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएट हैं। रविंद्र साफ सुथरी छवि के नेता हैं, उनके खिलाफ किसी तरह का कोई आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं है।

Read More
Next Story