गोपाल खेमका केस में जमीन विवाद!  हथियार सप्लायर मुठभेड़ में ढेर
x

गोपाल खेमका केस में जमीन विवाद! हथियार सप्लायर मुठभेड़ में ढेर

पटना के गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस ने उमेश यादव को पकड़ा है। वहीं हथियार सप्लायर राजा का एनकाउंटर में मार गिराया है। जमीन विवाद को हत्या की बड़ी वजह माना जा रहा है।


Gopal Khemka Murder Case: पटना चर्चित व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की रफ्तार तेज कर दी है। ताजा घटनाक्रम में इस हत्याकांड से जुड़ा एक आरोपी विकास उर्फ राजा पटना में मुठभेड़ के दौरान मारा गया। शुरुआती जांच में सामने आया है कि मुख्य शूटर उमेश यादव ने हत्या में इस्तेमाल हथियार राजा से ही खरीदे थे।

शूटर उमेश यादव गिरफ्तार, उदयगिरि अपार्टमेंट में छापेमारी

इससे पहले पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी शूटर उमेश यादव को उसके घर के पास से सोमवार को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद उमेश ने हत्या की योजना और पैसे मिलने की बात कबूल की। उमेश के खुलासे के आधार पर पुलिस ने पटना के उदयगिरि अपार्टमेंट में छापेमारी कर एक फ्लैट से तीन लोगों को हिरासत में लिया। मौके से जमीन से जुड़े कुछ अहम दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं।

हाजीपुर और पटना सिटी में दबिश, 6 हिरासत में

उमेश यादव की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने हाजीपुर और पटना सिटी में भी दबिश दी। अब तक छह संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही पुलिस ने बेऊर जेल में बंद कुख्यात अपराधी अजय वर्मा से भी पूछताछ की है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक उमेश को उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब वह अपने बच्चे को स्कूल से लेने जा रहा था।

2018 की हत्या से जुड़ रहा है सुराग?

पुलिस को शक है कि गोपाल खेमका की हत्या हाजीपुर स्थित 14 बीघा जमीन के विवाद में की गई है। चौंकाने वाली बात यह है कि इसी जमीन विवाद में वर्ष 2018 में उनके बेटे गुंजन खेमका की भी हत्या हो चुकी है। ऐसे में इस पूरे मामले को एक सुनियोजित साजिश माना जा रहा है।

Read More
Next Story