
बिहार को पीएम मोदी की बड़ी सौगात, चार अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत
Bihar Vikas: पीएम ने कहा कि आरजेडी की सरकार लोगों को रोजगार देने की बजाय उनकी जमीन लिखवा लेती थी. अब वह दौर खत्म हो गया है, ये नई रोशनी वाला बिहार है.
PM Modi In Bihar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पटना के गांधी मैदान से कई बड़ी विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस मौके पर उन्होंने चार अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी भी दिखाई. पीएम मोदी ने कहा कि चंपारण की धरती ने पहले गांधी जी को नई दिशा दी, अब ये बिहार का भविष्य बदलेगी. 7,000 करोड़ रुपये की योजनाएं बिहार को आगे ले जाएंगी. उन्होंने कहा कि जैसे मुंबई और गुरुग्राम पश्चिम के विकास के प्रतीक हैं, वैसे ही मोतिहारी, गया और पटना को भी हम विकसित बनाएंगे.
विकास में भागीदार है बिहार
पहले केंद्र सरकार बिहार को नजरअंदाज करती थी. लेकिन 2014 के बाद हमारी सरकार ने बजट भी बढ़ाया और योजनाएं भी शुरू कीं. अब तक देश में 4 करोड़ से ज्यादा पक्के घर बने हैं. सिर्फ बिहार में 7 लाख घर और मोतिहारी में 3 लाख से ज्यादा. आज ही 12,000 से ज्यादा लोगों ने गृह प्रवेश किया. मोदी ने कहा कि पहले गरीबों के पास बैंक खाता नहीं होता था. हमने जन-धन योजना से करोड़ों महिलाओं के खाते खुलवाए. अब पैसा सीधे उनके खाते में आता है.
महिलाएं बन रही हैं आत्मनिर्भर
बिहार में 20 लाख से ज्यादा महिलाएं "लाखपति दीदी" बनी हैं. यह महिला सशक्तिकरण का बड़ा उदाहरण है. चंपारण की 80 हजार महिलाएं इस योजना से जुड़ी हैं. नीतीश सरकार ने पारदर्शी तरीके से नौकरियां दी हैं. केंद्र ने भी नया रोजगार योजना शुरू की है, जिसमें 15,000 रुपये की मदद दी जाएगी.
विपक्ष पर निशाना
पीएम ने कहा कि आरजेडी की सरकार लोगों को रोजगार देने की बजाय उनकी जमीन लिखवा लेती थी. अब वह दौर खत्म हो गया है, ये नई रोशनी वाला बिहार है. अब नक्सलवाद खत्म हो रहा है. चंपारण, औरंगाबाद, गया जैसे इलाकों में शांति और विकास लौट रहा है. युवा अब डर नहीं, सपने देख रहे हैं. मखाना, मगही पान, जर्दालु आम और मरचा चावल जैसे बिहार के प्रोडक्ट अब विदेशों में पहचान बना रहे हैं. पीएम किसान योजना से किसानों को सीधा लाभ मिल रहा है.