मां ही संसार, मां ही स्वाभिमान,  पीएम मोदी का तीखा संबोधन
x

'मां ही संसार, मां ही स्वाभिमान', पीएम मोदी का तीखा संबोधन

पीएम मोदी ने कांग्रेस-आरजेडी पर मां को गालियां देने का आरोप लगाकर हमला बोला। उन्होंने कहा यह हर मां-बेटी का अपमान है और बिहार की महिलाओं को 105 करोड़ की सौगात दी।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस-आरजेडी के मंच से उनकी मां के खिलाफ की गई कथित अभद्र टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। वर्चुअल संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर तीखा प्रहार किया और कहा, मां ही तो हमारा संसार है, मां ही हमारा स्वाभिमान है। मेरी मां का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं, फिर भी उन्हें गालियां दी गईं। यह अपमान केवल मेरी मां का नहीं, बल्कि देश की हर मां, बहन और बेटी का है।

उन्होंने जोर देकर कहा कि मां को गाली नहीं सहेंगे, इज्जत पर वार नहीं सहेंगे, आरजेडी का अत्याचार नहीं सहेंगे, कांग्रेस का वार नहीं सहेंगे। गली-गली से यह आवाज उठनी चाहिए।


पीएम मोदी ने कहा कि इस घटना से बिहार की हर मां और बेटी आहत हुई है। उन्होंने भावुक होकर कहा, जिस मां का अब शरीर भी नहीं है, उन्हें भद्दी गालियां दी गईं। यह केवल व्यक्तिगत नहीं बल्कि सामाजिक अपमान है। बिहार की सांस्कृतिक विरासत का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, बिहार में तो यह मान्यता है कि माई के स्थान देवता-पीतर से भी ऊपर होला। एक गरीब मां भी तपकर अपने बच्चों को शिक्षा और संस्कार देती है। उसी मां के आशीर्वाद से मैं देशसेवा की राह पर चला।"

महिलाओं के लिए नई पहल

इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार की महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ किया। उन्होंने संस्था के बैंक खाते में 105 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए और कहा कि इससे हर गांव में जीविका समूह की बहनों को आसान वित्तीय मदद मिलेगी, जिससे उनके कारोबार को आगे बढ़ाने में सहायता होगी।

बिहार के दरभंगा ज़िले का एक वायरल वीडियो सामने आया था जिसमें कुछ युवा राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की तस्वीरों वाले एक मंच पर प्रधानमंत्री के ख़िलाफ़ अपशब्द कहते हुए दिखाई दे रहे हैं। मंच के पास कई कांग्रेस समर्थक पार्टी के झंडे लिए खड़े दिखाई दे रहे हैं।सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद, भाजपा ने इसे राजनीति का एक नया निचला स्तर बताया।

भाजपा ने एक्स पर कहा, "इसने अपमान, नफ़रत और घटियापन की सारी हदें पार कर दी हैं। यह इतनी बड़ी गलती है कि राहुल और तेजस्वी कान पकड़कर हज़ार उठक-बैठक लगाकर माफ़ी मांगें, तो भी बिहार की जनता उन्हें माफ़ नहीं करेगी। बेहद शर्मनाक।

Read More
Next Story