
बिहार चुनाव से पहले महिला वोटर्स से बोले पीएम मोदी, नरेंद्र और नीतीश लगातार आपके लिए कर रहे काम
पीएम मोदी ने कहा, बिहार की माताओं-बहनों और बेटियों के कल्याण के लिए डबल इंजन सरकार समर्पित भाव से कार्य कर रही है. इसी क्रम में आज ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ का शुभारंभ करना मेरे लिए बहुत गर्व की बात है.
बिहार विधानसभा चुनाव के तारीखों के एलान से ठीक पहले पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाली प्रदेश की एनडीए सरकार ने 75 लाख महिलाओं के लिए खजाना खोल दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बिहार की मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की शुरुआत की है. योजना को लॉन्च करने के बाद अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने महिलाओं से कहा, आपके दो भाई नरेंद्र और नीतीश लगातार आपके लिए काम रहे हैं.
मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत 75 लाख महिलाओं के बैंक खातों में सीधे 10,000 रुपये ट्रासंफर किए गए हैं. योजना पर कुल ₹7,500 करोड़ की राशि महिलाओं तक पहुँची है. पीएम मोदी ने कहा कि यह योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम है. उन्होंने बताया कि हर परिवार से एक महिला को इसमें शामिल किया जाएगा. उन्होंने कहा, शुरुआत में 10,000 दिए जाएंगे और काम बढ़ने पर आगे चलकर 2 लाख रुपये तक की मदद मिलेगी. महिलाएँ इससे दुकान खोल सकती हैं या पशुपालन, पोल्ट्री जैसे काम शुरू कर सकती हैं. इसके लिए उन्हें प्रशिक्षण भी मिलेगा. मोदी ने कहा कि अगर जनधन योजना और महिलाओं के बैंक खाते न खोले गए होते, तो आज सीधे पैसे भेजना संभव नहीं होता.
उन्होंने बताया कि बिहार में पहले से 11 लाख महिला समूह (सेल्फ-हेल्प ग्रुप) काम कर रहे हैं, जिन्हें इस योजना से जोड़ा जाएगा। यह योजना केंद्र सरकार की लक्षपति दीदी अभियान को भी मजबूती देगी. अभी तक 2 करोड़ महिलाएँ ‘लक्षपति दीदी’ बन चुकी हैं और लक्ष्य 3 करोड़ का है. उन्होंने महिलाओं के लिए शुरू की गई अन्य योजनाओं जैसे मुद्रा योजना, ड्रोन दीदी, बीमा सखी और बैंक दीदी का भी ज़िक्र किया और कहा कि इनसे महिलाओं को रोजगार के नए अवसर मिल रहे हैं.
त्योहारी सीजन को देखते हुए मोदी ने बताया कि सरकार ने जीएसटी घटाकर रोज़मर्रा की चीजें जैसे साबुन, शैम्पू, घी, कपड़े और जूते-चप्पल सस्ते कर दिए हैं. इससे घर का बजट हल्का होगा और महिलाओं को राहत मिलेगी.