
किसानों को तोहफा और विकास की बारिश, 2 अगस्त को काशी में होंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अगस्त को वाराणसी से पीएम किसान सम्मान निधि की नई किश्त जारी करेंगे और हजारों करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अगस्त को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर पहुंचेंगे।पीएम मोदी पीएम किसान सम्मान निधि की 20 वीं किश्त जारी करेंगे जिसके तहत पात्र किसानों के खाते में 20,500 करोड़ से अधिक की धनराशि हस्तांतरित करेंगे।इसके साथ ही काशी को क़रीब 2.183.45 करोड़ की परियोजनाओं को सौगात भी देंगे।ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार वाराणसी पहुंच रहे पीएम के स्वागत के लिए बीजेपी ने तैयारियां की हैं।
पीएम मोदी देंगे किसानों को सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अगस्त को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के 51 वे दौरे पर आ रहे हैं।पीएम देश भर के पात्र किसानों को किसान सम्मान निधि की सौगात देंगे।पीएम 9.7 करोड़ अन्नदाताओं के लिए श्रावण मास में रक्षाबंधन से पहले किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त जारी करेंगे जिसके तहत प्रधानमंत्री 20,500 करोड़ से अधिक की धनराशि हस्तांतरित करेंगे। इस योजना से उत्तर प्रदेश के 2.30 करोड़ किसान लाभान्वित होंगे।वहीं प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के 2.21 लाख किसानों के खाते में 48 करोड़ रुपये ट्रांसफर होगा।
काशी को पीएम देंगे 52 परियोजनाओं की सौगात
प्रधानमंत्री अपने इस दौरे में वाराणसी को 52 परियोजनाओं को सौगात देंगे।पीएम सेवापुरी ब्लॉक के बनौली गॉव में जनसभा को संबोधित करेंगे।पीएम जनसभा स्थल से शिलान्यास और लोकार्पण करके 2183.45 करोड़ की 52 परियोजनाओं की सौगात देंगे।इन परियोजनाओं का लाभ न सिर्फ वाराणसी बल्कि पूर्वांचल को मिलेगा।पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र आ रहे हैं इसलिए भी इस दौरे को ख़ास माना जा रहा है।
पीएम का दौरा सिर्फ़ 2 घंटे का है।नरेंद्र मोदी सुबह करीब 10:30 बजे लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत अन्य जनप्रतिनिधि उनकी अगवानी करेंगे।वहाँ से पीएम हेलीकॉप्टर से सेवापुरी ब्लॉक में कालिकाधाम में बने सभा स्थल पर पहुँचेंगे।मुख्यमंत्री होगी आदित्यनाथ ने पीएम के दौरे को लेकर तैयारियों की समीक्षा की थी उसके बाद ज़रूरी निर्देश दिए हैं।