PM Modi का RJD पर जोरदार हमला, बोले- अराजकता और भ्रष्टाचार का राज था बिहार में, महिलाएं थीं पीड़ित
x

PM Modi का RJD पर जोरदार हमला, बोले- अराजकता और भ्रष्टाचार का राज था बिहार में, महिलाएं थीं पीड़ित

पीएम मोदी ने कहा, इन दिनों बिहार में पुराने अखबारों की एक प्रदर्शनी लग रही है और जो 20 साल कम उम्र की माता बहने हैं उन्हें इस प्रदर्शनी को जरूर देखना चाहिए.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल पर जोरदार हमला बोला है. प्रधानमंत्री ने कहा, वो दिन भूलना नहीं है जब बिहार में आरजेडी सरकार थी तब प्रदेश में अराजकता और भ्रष्टाचार का राज था. उन्होंने कहा, इसकी सबसे ज्यादा मार हमारी महिलाओं पर पड़ता था. उन्होंने कहा, टूटी फूटी सड़कें होती थी, पुल पुलिया नहीं होती थी सबसे ज्यादा तकलीफ माताओं बहनों को होता था. बाढ़ में परेशानी बढ़ जाती थी, गर्भवती महिला अस्पताल नहीं पहुंच पाती थी इस कठिन परिस्थिति से हमारी सरकार ने ही बाहर निकाला है.

मोदी बोले - बिहार में था खौफ का राज!


बिहार में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना को लॉन्च करने के कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, इन दिनों बिहार में पुराने अखबारों की एक प्रदर्शनी लग रही है और जो 20 साल कम उम्र की माता बहनें हैं उन्हें इस प्रदर्शनी को जरूर देखना चाहिए. उन्होंने पूर्व की आरजेडी की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, 30 साल से कम उम्र के लोगों को पता नहीं था कि आरजेडी के राज में बिहार में कैसा खौफ था. कोई घर सुरक्षित नहीं था, नकस्ली आतंक था. गरीब से लेकर डॉक्टर आईएएस का घर भी नहीं बचा था. प्रधानमंत्री ने कहा, नीतीश के राज में कानून का राज लौटा है तो सबसे ज्यादा राहत महिलाओं को मिली है और महिलाएं बेखौफ होकर घर से निकलती हैं.

कांग्रेस पर भी पीएम मोदी का अटैक

आजकल लूट की चर्चा हो रही है तो पहले एक प्रधानमंत्री ने कहा था जिनका चारों तरफ राज था. पंचायत से पार्लियामेंट तक उनका राज था. उन्होंने कहा था, दिल्ली से एक रुपया भेजते हैं तो केवल 15 पैसे पहुंचते हैं 85 पैसे पर पंजा मार लेता था. आज पूरे पैसे खाते में जमा होते हैं.


Read More
Next Story